शिया और सुन्नी की जगह अब होगा सिर्फ मुस्लिम वक्फ बोर्ड!

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश में शिया और सुन्नी अलग-अलग बोर्ड की स्थापना विधि सम्मत नहीं है

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश में शिया और सुन्नी अलग-अलग बोर्ड की स्थापना विधि सम्मत नहीं है

author-image
Kuldeep Singh
New Update
शिया और सुन्नी की जगह अब होगा सिर्फ मुस्लिम वक्फ बोर्ड!

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को राज्य सरकार निर्देश दिया कि वह मुस्लिम वक्फ बोर्ड बनाने पर विचार करे. अभी राज्य में शिया और सुन्नियों के लिए अलग-अलग वक्फ बोर्ड हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि दो अलग-अलग वक्फ बोर्ड विधि संगत नहीं हैं. यह आदेश जस्टिस पंकज जायसवाल और जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने मसर्रत हुसैन की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह मामले के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मस्जिद के लिए नहीं लेनी चाहिए जगह, ओवैसी के समर्थन में आए जफरयाब जिलानी 

मसर्रत हुसैन नाम के एक शख्स ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों को खत्म कर मुलिस्म वक्फ बोर्ड बनाने की मांग की थी. मसर्रत हुसैन की दलील थी कि वक्फ अधिनियम की धारा 13 (2) के मुताबिक, राज्य सरकार चाहे तो शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों की अलग-अलग स्थापना कर सकती है. लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब प्रदेश में शिया वक्फ की संख्या कुल वक्फों से कम से कम 15% हो अथवा वक्फों की संपत्तियों से शिया वक्फों की कुल आय 15% हो.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर होगी या नहीं, मस्लिम पक्ष कल करेगा तय 

याचिका में उन्होंने कहा कि प्रदेश में न तो शिया वक्फ की संपत्तियां 15 फीसदी हैं और न ही इन संपत्तियों से इतनी आय है, लिहाजा अधिनियम की धारा 13 (2) के अनुसार प्रदेश में शिया और सुन्नी अलग-अलग वक्फ बोर्ड की स्थापना विधि सम्मत नहीं है. कोर्ट ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार को यह निर्देश दिए हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Lucknow News allahabad high court UP Sunni Waqf Board Shia Waqf Board Shia Waqf Board Up UP Muslim Waqf Boards
      
Advertisment