मुस्लिम धर्म गुरू ने जारी किया फतवा, कोरोना संक्रमण छिपाने को बताया गुनाह

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपने जारी फतवे में कहा है कि कोरोना वायरस की जद में आए लोगों को अपना टेस्ट कराना चाहिए और इलाज भी जरूरी है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

विश्वव्यापी कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर लखनऊ में दारूल उलूम फिरंगी महल ने एक फतवा जारी कर कहा है कि कोरोनो वायरस का परीक्षण और उपचार सभी के लिए महत्वपूर्ण है और इस बीमारी को छिपाना अपराध है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपने जारी फतवे में कहा है कि कोरोना वायरस की जद में आए लोगों को अपना टेस्ट कराना चाहिए और इलाज भी जरूरी है. इस्लाम में एक इंसान की जान बचाना कई इंसानों की जान बचाने जैसा है. इसको छिपाना कतई जायज नहीं है. अगर लोग महामारी में अपना इलाज और टेस्ट नहीं कराते हैं लोग, तो ये बिल्कुल गैरशरई काम है. इस बीमारी को छिपाना अपराध है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- तबलीगी कोरोना बम : नर्सों के सामने कपड़े उतार अश्लील गाने गाकर मांग रहे बीड़ी-तंबाकू

उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने जो निर्देश दिए हैं, उसका पालन करना चाहिए. डॉक्टर ने जो उपाय बताए है, उसका पालन बहुत जरूरी है. हर इंसान को दूसरे की जान बचाने का फर्ज निभना चाहिए. इसको छिपाना एक संगीन जुर्म है. इसमें एतिहात बहुत जरूरी है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि खुद की जान और दूसरों की जान खतरे में डालना इस्लाम में मना है.

Source : News State

Fatwa muslim corona
      
Advertisment