Advertisment

काशी में मुस्लिम समुदाय ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल, पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

काशी में मुस्लिमों ने शिव भक्तों पर मंदिर दर्शन के लिए जाते समय पुष्पवर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा का निर्वहन किया. गंगा - जमुनी तहजीब की परंपरा के निर्वहन की यह प्रत्येक वर्ष प्रक्रिया अब परंपरा का हिस्सा बन चुकी है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Muslim community showered flowers on Shiva devotees in Kashi

काशी में मुस्लिम समुदाय ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल( Photo Credit : IANS)

Advertisment

धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में हर वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि का अनोखा रंग चढ़ा नजर आया. यहां पर आज काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु, लाइन में खड़े भक्तों पर मुस्लिम समुदाय ने पुष्पवर्षा की. जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली. महाशिवरात्रि पर सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा नजारा देखने को मिला. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोदौलिया से लेकर से काशी विश्वनाथ मंदिर तक कतार बंद होकर खड़े लोगों पर फूलों की बारिश करते हुए ओम नम: शिवाय नारे का जयघोष लगाया. बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम महिला और पुरुषों ने शिव भक्तों पर फूलों की बारिश करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि देश में ईद, दिवाली, होली और महाशिवरात्रि जैसे महापर्व साथ मिलकर मनाए जाते हैं.

काशी में मुस्लिमों ने शिव भक्तों पर मंदिर दर्शन के लिए जाते समय पुष्पवर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा का निर्वहन किया. गंगा - जमुनी तहजीब की परंपरा के निर्वहन की यह प्रत्येक वर्ष प्रक्रिया अब परंपरा का हिस्सा बन चुकी है. सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय आस्थावानों पर टोकरी से भरकर सभी पर पुष्पवर्षा कर भाईचारा और सौहार्द का संदेश दिया.

फूल बरसाने वाले स्थानीय मोहम्मद आसिफ ने बताया कि हर कोई भारतीय होने के नाते हर धर्म का सम्मान करता है. यही वजह है कि आज महाशिवरात्रि के मौके पर काशी से अनोखी तस्वीर सामने आई है. तस्वीरें लोगों को यह बताने के लिए काफी हैं कि भारत में सब धर्म एकजुट हैं और हर त्यौहार सभी साथ में मनाते हैं.

परवीन, आसमां तथा इमरान ने बताया कि, "हर भारतीय हर धर्म को सम्मान देता है. इसी कारण लोगों को आज यहां महाशिवरात्रि के मौके पर अनोखा नजारा देखने को मिला. आज का यह अवसर लोगों को बताने के लिए काफी हैं कि भारत में सब धर्म एकजुट हैं और हर त्यौहार सभी साथ में मनाते हैं."

HIGHLIGHTS

  • काशी में मुस्लिमों ने शिव भक्तों पर मंदिर दर्शन के लिए जाते समय पुष्पवर्षा की.
  • परवीन, आसमां तथा इमरान ने बताया कि, "हर भारतीय हर धर्म को सम्मान देता है.
  • टोकरी से भरकर सभी पर पुष्पवर्षा कर भाईचारा और सौहार्द का संदेश दिया.

 

Kashi Vishwanath शिवभक्तों पर बरसाए फूल Ganga Jamuni Tehzeeb lord-shiva काशी में मुस्लिम समुदाय Muslim community गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल Muslim community showered flowers on Shiva
Advertisment
Advertisment
Advertisment