/newsnation/media/media_files/2025/07/06/crime-2025-07-06-00-01-40.jpg)
crime news Photograph: (social media)
Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित फैजपुर निनाना गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. गांव के ही 24 वर्षीय युवक आकाश की पहले बेरहमी से पिटाई की गई और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह उसका शव रामनिवास के खेत में पड़ा हुआ मिला. उसका मुंह मिट्टी में धंसा हुआ था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम प्रसंग के शक में ली जान
पुलिस जांच में पता चला है कि गांव के ही सद्दाम को शक था कि आकाश के उसके परिवार की लड़की से प्रेम संबंध हैं. इसी कारण उसने अपने साथियों अंकित और राहुल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. एएसपी एनपी सिंह ने मीडिया को बताया कि तीनों ने आकाश को बुलाकर खेत में ले गए, जहां उसकी पिटाई करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई.
घर से निकला और लौटा नहीं
फैजपुर निनाना निवासी प्रेम ने बताया कि उनका बेटा आकाश बीएड करने के बाद बहालगढ़ की एक कंपनी में काम करता था और इन दिनों गांव में ही रह रहा था. मंगलवार रात आकाश घर से बाहर जाने की बात कहकर निकला, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. बुधवार शाम तक ग्रामीणों ने उसे गांव में घूमते देखा था. गुरुवार सुबह जब खेतों में महिलाएं गईं तो वहां शव पड़ा होने की सूचना मिली.
खेत में मिले सामान और खून के धब्बे
पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल से आकाश की बेल्ट, चप्पल और अन्य सामान अलग-अलग जगहों पर बिखरे मिले. शव पर कई चोटों के निशान पाए गए. पास ही बने नलकूप की दीवार पर खून के धब्बे भी मिले. आशंका जताई जा रही है कि पहले नलकूप पर पिटाई की गई और फिर आकाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़कर खेत में मार दिया गया.
परिजनों की पुलिस से नोकझोंक
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. मृतक के पिता प्रेम और भाई कमल ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन शव लेने से इनकार कर रहे थे. पुलिस ने आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बाकी आरोपियों पर जांच जारी
आकाश के भाई बिट्टू ने गांव के सद्दाम, गौरव, अंकित, प्रधान के जेठ रोहित, राशिद और दो अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस जांच में रोहित और राशिद की संलिप्तता सामने नहीं आई. एएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में इन दोनों के नाम संदेह के आधार पर दर्ज हुए हैं. आगे की जांच पूरी होने पर ही इनके खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गांव को दहला दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य नामजद लोगों पर जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Baghpat looteri dulhan: शादी की रात दुल्हन ने रखी ऐसी डिमांड कि हैरान हो गया दूल्हा... फिर हुआ खौफनाक साजिश का खुलासा