शामली में तड़तड़ाई गोलियां, सरेआम एक वकील की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में लगातार बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में लगातार बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
शामली में तड़तड़ाई गोलियां, सरेआम एक वकील की गोली मारकर हत्या

शामली में तड़तड़ाई गोलियां, सरेआम एक वकील की गोली मारकर हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में लगातार बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां 35 वर्षीय एक वकील की मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को जहर दिया, फिर खुदकुशी की कोशिश की

पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय वकील गुलजार बुधवार की रात को कैराना अदालत से लौट रहे थे. सिक्का गांव के समीप सहारनपुर-दिल्ली राजमार्ग पर उन्हें दो युवकों ने गोली मार दी. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गुलजार और उसके एक रिश्तेदार के बीच पुरानी रंजिश थी. प्रथम दृष्टया हत्या की वजह रंजिश ही हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः एसटी कोटे की नौकरियां हड़पने के लिए उत्तर प्रदेश में हजारों युवा बन गए जनजाति

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सभी चारों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं. वहीं सहयोगी की हत्या के विरोध में कैराना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कुमार वशिष्ठ की अगुवाई में प्रदर्शन किया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

Source : आईएएनएस

Crime news Uttar Pradesh Murder Shamli
      
Advertisment