भाजपा सांसद (BJP MP) सतीश गौतम ने कहा है कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की बेटी व सीएए विरोधी सुमैया राणा अगर भारत में घुटन महसूस कर रहीं हैं तो वह पाकिस्तान चली जाएं. भाजपा सांसद ने पत्रकारों से कहा, 'अगर वह यहां घुटन महसूस कर रही हैं, तो पाकिस्तान जाने के लिए उनके पास कई रास्ते हैं. यह सिर्फ भारत में ही संभव है कि कोई यहां रहकर देश के खिलाफ बोले.' सुमैया ने हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) सीएए विरोधी प्रदर्शन में कहा था कि 'यहां का माहौल बहुत खराब हो गया है और ऐसी स्थिति में रहने पर घुटन महसूस हो रही है.'
यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट- अनंतकाल तक धरना नहीं हो सकता, आज ये सड़क घेरी है तो कल...
सुमैया ने अलीगढ़ में दिया विवादास्पद बयान
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को चोर बताया है. कहा, आज हम जिस हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं, वो वाकई बहुत भयानक है. घुटन महसूस हो रही है. शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में सीएए के विरोध में चल रहे धरने पर पहुंची सुमैया ने कहा कि पुलिस हमारे पीछे ऐसे भागती है, जैसे चोर सामान छीन कर भाग रहा हो. पुलिस चोर के समान भागती है. मैं उनके पीछे यह कहकर भागती हैं कि उत्तर प्रदेश की पुलिस चोर है. पुलिस तानाशाह है. ये तानाशाही नहीं चलेगी. नतीजा ये होता है कि अगले दिन मेरे व मेरी बहन के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस आरक्षण के मसले पर भी कर रही राजनीति, राजनाथ सिंह का तीखा हमला
धरना-प्रदर्शन पर दर्ज हुई एफआईआर
मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया और फौजिया राणा लखनऊ में घंटाघर पर सीएए विरोधी प्रदर्शन में भाग लेती रही हैं. ठाकुरगंज थाने में सुमैया राना, फैजिया राना, रुखसाना, शफी फातिहा समेत दस अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. समैया राना और फैजिया राना मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटियां हैं. ठाकुरगंज में तैनात महिला कांस्टेबल ज्योति कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया थी. इन दोनों के समेत करीब 125 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
HIGHLIGHTS
- अलीगढ़ में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने फिर दिया विवादास्पद बयान.
- कहा- यूपी पुलिस चोर और हिंदुस्तान में अब सांसें घुटने लगी हैं.
- बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने इस पर दी पाकिस्तान जाने की सलाह.
Source : News State