Advertisment

होली पर मुलायम सिंह का कुनबा एकजुट, अखिलेश ने लिया शिवपाल का आशीर्वाद

शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल के भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
samajwadi party leader

होली पर मुलायम सिंह का कुनबा एकजुट, अखिलेश ने लिया शिवपाल का आशीर्वाद( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

होली पर मुलायम सिंह का कुनबा एकजुट, अखिलेश ने लिया शिवपाल का आशीर्वादहोली के मौके पर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के कुनबे की दूरियां कम हुई हैं. सैफई में होली कार्यक्रम के दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी नजर आए. शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल के भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पूरा परिवार इस बार होली में शामिल रहा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ पोस्टर मामला: आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी योगी सरकार

इस बीच शिवपाल और अखिलेश के एक मंच पर आते ही कार्यकर्ता चाचा भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. नारेबाजी सुनकर अखिलेश नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि इस तरह की नारेबाजी करोगे तो अगली बार से यहां होली खेलने नहीं आऊंगा. भाषण के बाद अखिलेश ने शिवपाल के पैर छुए.

दो साल बाद सैफई की होली पर रंगोत्सव की बयार में मुलायम कुनबे की दूरियां कम हुई हैं. सोमवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह की गैरमौजूदगी तल्खी का संकेत दे रही थी, पर मंगलवार सुबह चाचा शिवपाल ने मंच साझा कर सियासी खेमे में हलचल मचा दी. पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह देख होलिकोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भाजपा की मौजूदा टीम से 40 फीसदी लोगों की हो सकती है छुट्टी! 

मुलायम के पैतृक आवास पर मंगलवार सुबह सजे होली मंच पर मुलायम, अखिलेश के अलावा शिवपाल और उनके बेटे पीसीएफ सभापति आदित्य, भाई राजपाल और उनके बेटे जिपं अध्यक्ष (इटावा) अभिषेक यादव, पूर्व सांसद धर्मेद्र, पूर्व सांसद तेज प्रताप भी पहुंचे. पूरे मुलायम कुनबे ने फूलों की होली खेली और फाग का आनंद लिया. मंच पर दिखी एकता से कार्यकर्ताओं में होलिकोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया.

यह वीडियो देखें: 

Shivpal Yadav Samajwadi Party Akhilesh Yadav mulayam-singh-yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment