/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/27/22-Mulayam.jpg)
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को गैंगरेप केस के आरोपी और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति से मुलाकात की। प्रजापति से मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनको आतंकियों की तरह टारगेट किया जा रहा है। गायत्री प्रजापति जेल में बंद हैं।
मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'गायत्री प्रजापति के खिलाफ झूठा अभियान चलाया जा रहा है, उनको आतंकियों की तरह टारगेट किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि बीजेपी बदले की भावना से काम कर रही है, इस मुद्दे पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
आपको बता दें की गायत्री प्रसाद प्रजापति समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव धड़े के हैं। उन्हीं की मांग पर अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में कई बार मंत्री बनाया था।
False campaign is being initiated against Gayatri Prajapati; he is being targeted as if he is a terrorist: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/l2ofPjY2fg
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2017
आपको बता दें की गायत्री प्रजापति के केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। गायत्री प्रजापतिजमानत की मांग कर रहे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी।
बुंदेलखंड की रहने वाली पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री प्रजापति व उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं गायत्री ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी रेप करने की कोशिश की।
और पढ़ें: लखनऊ में गायत्री प्रजापति की अवैध इमारत पर योगी सरकार ने चलाया बुलडोजर
Source : News Nation Bureau