मुख्तार अंसारी गिरोह के भूमाफिया ईशा की तीन मंजिला पेरिस प्लाजा मॉल पर चला बुलडोज़र

उत्तर प्रदेश में  भूमाफिया के अवैध निर्माणों पर योगी सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी के करीबी मऊ के भूमाफिया ईशा खान के करोड़ों के प्लाजा को आज ध्वस्त कर दिया गया

उत्तर प्रदेश में  भूमाफिया के अवैध निर्माणों पर योगी सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी के करीबी मऊ के भूमाफिया ईशा खान के करोड़ों के प्लाजा को आज ध्वस्त कर दिया गया

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
Mau

पेरिस प्लाजा( Photo Credit : News Nation)

उत्तर प्रदेश में  भूमाफिया के अवैध निर्माणों पर योगी सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी के करीबी मऊ के भूमाफिया ईशा खान के करोड़ों के प्लाजा को आज ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान बड़े संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के कारण कार्रवाई के दौरान कोई विरोध करने नहीं आया.  

Advertisment

मऊ में शहर कोतवाली के गाजीपुर तिराहे पर स्थित ईशा खान के करोड़ों की लागत से बने पेरिस प्लाजा की आलीशान इमारत को ध्वस्त कर दिया गया. ध्वस्तीकरण से पहले ही प्लाजा को सील कर दिया गया था. आरोप है कि प्लाजा को सरकारी आईटीआई की जमीन पर बनाया गया था. गुरूवार को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिये जेसीबी लेकर प्रशासन मौके पर पहुंचा. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के बाद प्लाजा की बिल्डिंग को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई.

बता दें कि इसके सम्बन्ध में वर्ष 2004 से ही मुक़दमा विचाराधीन था.  इससे पहले अगस्त में पारित ध्वस्तीकरण आदेश के विरुद्ध ईशा ने मऊ न्यायालय में अपील किया था. पिछले महीने इसके नियंत्रक प्रधिकारी द्वारा अपील को निरस्त करते हुए ध्वस्तीकरण हेतु आदेश पारित किया गया था.  

Source : News Nation Bureau

Mukhtar Ansari Gang मुख्तार अंसारी illegal construction mau Paris Plaza भूमाफिया ईशा Mohammad Isha Isha Khan पेरिस प्लाजा
      
Advertisment