Advertisment

Mukhtar Ansari : आगरा-इटावा-औरैया होते हुए बांदा की तरफ बढ़ रहा अंसारी का काफिला

आज यानि की मंगलवार को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. बता दें कि सोमवार को मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने के लिए विशेष पुलिस दल पंजाब के लिए रवाना हो गई थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
mukhtar ansari

मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से लेकर जाती यूपी पुलिस( Photo Credit : ANI)

Advertisment

आज यानि की मंगलवार को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. बता दें कि सोमवार को मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने के लिए विशेष पुलिस दल पंजाब के लिए रवाना हो गई थी. इस पर चित्रकूट के महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने कहा, 'पंजाब के रोपड़ पहुंचने के बाद टीम अंसारी को हिरासत में लेगी और उसे वापस लाने के लिए कागजी औपचारिकताएं पूरी करेगी. उन्हें यूपी तक सुरक्षित वापस लाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल भेजा जा रहा है.'

बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 2 हफ्ते के भीतर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था. इसके बाद पंजाब सरकार के गृह और न्याय विभाग ने मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए उपयुक्त इंतजाम करने के लिए 3 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा था.

इस बीच, मुख्तार अंसारी को मोहाली की अदालत तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस को लेकर भी विवाद हो चुका है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था.

  • Apr 07, 2021 00:51 IST

    मुख्तार अंसारी का काफिला औरैया पहुंच गया है.



  • Apr 07, 2021 00:20 IST

    मुख्तार अंसारी का काफिला कटफोरी मोड़ से औरैया की तरफ जा रहा है. यह काफिला इटावा से औरैया के रास्ते पर मुड़ गया. 



  • Apr 07, 2021 00:00 IST

    इटावा में मुख्तार अंसारी का काफिला. थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके से निकला. तीन थानों को पार किया है काफिला ने अगला थाना इकदिल और बकेवर को पार करते हुए औरैया जिले में प्रवेश करेगा.



  • Apr 06, 2021 23:46 IST

    माफिया मुख्तार का काफिला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से इटावा उतरा ,  अब एनएच -2 से होते हुए बांदा की तरफ रवाना.



  • Apr 06, 2021 23:24 IST

    इटावा-कानपुर नेशनल हाइवे टू से निकला जा सकता है मुख्तार का काफिला.



  • Apr 06, 2021 23:24 IST

    इटावा-कानपुर हाईवे के चप्पे- चप्पे पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात.



  • Apr 06, 2021 23:23 IST

    कानपुर देहात से निकल सकता है मुख्तार अंसारी का काफिला. कानपुर देहात के बॉर्डर में शुरू हुआ चेकिंग अभियान. संदिग्ध गाड़ियों की जा रही है चेकिंग.



  • Apr 06, 2021 23:22 IST

    फ़िरोज़ाबाद जिले की सीमा में पहुंचा मुख़्तार अंसारी का काफिला , नसीरपुर पुलिस हुई अलर्ट.



  • Apr 06, 2021 23:22 IST

    अजीतमल कोतवली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित है अनंतराम टोल प्लाजा. इसके बाद औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे से होकर जनपद कानपुर देहात में प्रवेश करेगा काफिला.



  • Apr 06, 2021 23:21 IST

    माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले के औरैया जनपद पहुँचने से पूर्व जिले की sp ने स्वयम जाकर देखी सुरक्षा व्यवस्था.

    जनपद के अनंतराम टोल प्लाजा से होकर जनपद औरैया में प्रवेश करेगा बंदी माफिया मुख्तार अंसारी का काफिला.



  • Apr 06, 2021 20:15 IST

    मुख़्तार अंसारी का काफिला जेवर टोल क्रॉस किया 



  • Apr 06, 2021 18:48 IST

    ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचा मुख़्तार अंसारी के साथ यूपी पुलिस की टीम का काफिला



  • Apr 06, 2021 17:18 IST

    पानीपत पहुंचा मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफ़िला



  • Apr 06, 2021 16:27 IST

    करनाल पहुंचा मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफ़िला



  • Apr 06, 2021 15:52 IST

    शंभू बॉरड



  • Apr 06, 2021 14:25 IST

    मुख्तार अंसारी के काफिले में 2 किमी आगे तक पुलिस की गाड़ी और वज्र वाहन चल रहे हैं. 



  • Apr 06, 2021 14:23 IST

    यूपी की बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के लिए तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुख्तार को बैरक नंबर-15 में रखा जाएगा. 



  • Apr 06, 2021 14:21 IST

    यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लिया. एंबुलेंस से यूपी पुलिस अंसारी को बांदा ला रही है. सूत्रों का कहना है कि रास्ते में अंसारी का काफिला किसी ढाबे या प्राइवेट होटल पर नहीं रुकेगा. 



  • Apr 06, 2021 14:05 IST

    पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपा गया



  • Apr 06, 2021 13:39 IST

    रोपड़ से बांदा के रास्ते में अलर्ट जारी कर दिया गया है.  एम्बुलेंस में मुख्तार अंसारी का सामान रखा जा रहा है. अब बस थोड़ी देर में मुख्तार को जेल से बाहर लाया जाएगा. 



  • Apr 06, 2021 11:59 IST

    मुख्तार अंसारी के हैंडओवर की कार्रवाई जारी, थोड़ी देर में लाया जाएगा बाहर.



  • Apr 06, 2021 11:20 IST

    मुख्तार अंसारी को पत्नी ने SC का रुख किया है. अंदेशा जताया है कि उनके पति की फर्जी एनकाउंटर में हत्या की जा सकती है. अंसारी की पत्नी ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी की सुरक्षा और निष्पक्ष ट्रायल सुनिश्चित करने की मांग की है. 



  • Apr 06, 2021 11:00 IST

    पंजाब: मुख्तार अंसारी को जिस एम्बुलेंस से उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा वो एम्बुलेंस रूपनगर पुलिस लाइन्स पहुंची. 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश जेल भेजा जाए.



  • Apr 06, 2021 10:34 IST

    मुख्तार अंसारी की अवैध एंबुलेंस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सारी अपडेट्स ली हैं. इसके साथ ही एंबुलेंस के पूरे मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है.



  • Apr 06, 2021 09:47 IST

    सूत्रों के मुताबिक, यूपी आने के डर से मुख्तार अंसारी को जेल में नींद नहीं आई और वो रात भर जागता रहा. बता दें कि यूपी पुलिस रोपड़ पहुंच चुकी हैं और आज मुख्तार को यूपी लाएगी.



  • Apr 06, 2021 09:42 IST

    मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस बरामदगी मामले की गहन जांच होगी. बताया जा रहा है कि ये वही एंबुलेंस है, जिसमें गैंगस्टर अंसारी घूमता था. सबूत मिटाने के लिए एंबुलेंस को लावारिस हाला में छोड़ दिया गया.



  • Apr 06, 2021 08:12 IST

    बांदा जेल लाने से पहले मुख्तार अंसारी का पंजाब में मेडिकल चेकअप भी किया जा सकता है. वहीं बांदा जेल पहुंचने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण टेस्ट किया जाएगा और फिर एक उच्च सुरक्षा वाली सेल में क्वोरंटीन में रखा जाएगा.



उत्तर-प्रदेश़ पंजाब.-रोपड़-जेल ropar-jail गैंगस्टर-मुख्तार-अंसारी मुख्तार-अंसारी punjab यूपी-पुलिस mukhtar-ansari Uttar Pradesh up-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment