मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से लेकर जाती यूपी पुलिस (Photo Credit: ANI)
लखनऊ:
आज यानि की मंगलवार को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. बता दें कि सोमवार को मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल लाने के लिए विशेष पुलिस दल पंजाब के लिए रवाना हो गई थी. इस पर चित्रकूट के महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने कहा, 'पंजाब के रोपड़ पहुंचने के बाद टीम अंसारी को हिरासत में लेगी और उसे वापस लाने के लिए कागजी औपचारिकताएं पूरी करेगी. उन्हें यूपी तक सुरक्षित वापस लाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल भेजा जा रहा है.'
बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 2 हफ्ते के भीतर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था. इसके बाद पंजाब सरकार के गृह और न्याय विभाग ने मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए उपयुक्त इंतजाम करने के लिए 3 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा था.
इस बीच, मुख्तार अंसारी को मोहाली की अदालत तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस को लेकर भी विवाद हो चुका है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था.
मुख्तार अंसारी का काफिला कटफोरी मोड़ से औरैया की तरफ जा रहा है. यह काफिला इटावा से औरैया के रास्ते पर मुड़ गया.
इटावा में मुख्तार अंसारी का काफिला. थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके से निकला. तीन थानों को पार किया है काफिला ने अगला थाना इकदिल और बकेवर को पार करते हुए औरैया जिले में प्रवेश करेगा.
माफिया मुख्तार का काफिला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से इटावा उतरा , अब एनएच -2 से होते हुए बांदा की तरफ रवाना.
इटावा-कानपुर नेशनल हाइवे टू से निकला जा सकता है मुख्तार का काफिला.
इटावा-कानपुर हाईवे के चप्पे- चप्पे पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात.
कानपुर देहात से निकल सकता है मुख्तार अंसारी का काफिला. कानपुर देहात के बॉर्डर में शुरू हुआ चेकिंग अभियान. संदिग्ध गाड़ियों की जा रही है चेकिंग.
फ़िरोज़ाबाद जिले की सीमा में पहुंचा मुख़्तार अंसारी का काफिला , नसीरपुर पुलिस हुई अलर्ट.
अजीतमल कोतवली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित है अनंतराम टोल प्लाजा. इसके बाद औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे से होकर जनपद कानपुर देहात में प्रवेश करेगा काफिला.
माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले के औरैया जनपद पहुँचने से पूर्व जिले की sp ने स्वयम जाकर देखी सुरक्षा व्यवस्था.
जनपद के अनंतराम टोल प्लाजा से होकर जनपद औरैया में प्रवेश करेगा बंदी माफिया मुख्तार अंसारी का काफिला.
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचा मुख़्तार अंसारी के साथ यूपी पुलिस की टीम का काफिला
पानीपत पहुंचा मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफ़िला
करनाल पहुंचा मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफ़िला
मुख्तार अंसारी के काफिले में 2 किमी आगे तक पुलिस की गाड़ी और वज्र वाहन चल रहे हैं.
यूपी की बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के लिए तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुख्तार को बैरक नंबर-15 में रखा जाएगा.
यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लिया. एंबुलेंस से यूपी पुलिस अंसारी को बांदा ला रही है. सूत्रों का कहना है कि रास्ते में अंसारी का काफिला किसी ढाबे या प्राइवेट होटल पर नहीं रुकेगा.
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपा गया
रोपड़ से बांदा के रास्ते में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एम्बुलेंस में मुख्तार अंसारी का सामान रखा जा रहा है. अब बस थोड़ी देर में मुख्तार को जेल से बाहर लाया जाएगा.
मुख्तार अंसारी के हैंडओवर की कार्रवाई जारी, थोड़ी देर में लाया जाएगा बाहर.
मुख्तार अंसारी को पत्नी ने SC का रुख किया है. अंदेशा जताया है कि उनके पति की फर्जी एनकाउंटर में हत्या की जा सकती है. अंसारी की पत्नी ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी की सुरक्षा और निष्पक्ष ट्रायल सुनिश्चित करने की मांग की है.
पंजाब: मुख्तार अंसारी को जिस एम्बुलेंस से उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा वो एम्बुलेंस रूपनगर पुलिस लाइन्स पहुंची. 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश जेल भेजा जाए.
Punjab: The ambulance in which gangster-turned-politician Mukhtar Ansari will be taken to Uttar Pradesh, arrives at Police Lines in Rupnagar.
On March 26th, Supreme Court had ordered the transfer of Mukhtar Ansari to jail in UP from Punjab to face trials there. pic.twitter.com/Owvg3RH4TZ
— ANI (@ANI) April 6, 2021
मुख्तार अंसारी की अवैध एंबुलेंस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सारी अपडेट्स ली हैं. इसके साथ ही एंबुलेंस के पूरे मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है.
सूत्रों के मुताबिक, यूपी आने के डर से मुख्तार अंसारी को जेल में नींद नहीं आई और वो रात भर जागता रहा. बता दें कि यूपी पुलिस रोपड़ पहुंच चुकी हैं और आज मुख्तार को यूपी लाएगी.
मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस बरामदगी मामले की गहन जांच होगी. बताया जा रहा है कि ये वही एंबुलेंस है, जिसमें गैंगस्टर अंसारी घूमता था. सबूत मिटाने के लिए एंबुलेंस को लावारिस हाला में छोड़ दिया गया.