इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब सरकार पर लगाया सिख धर्म की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप
मजीठिया विवाद को लेकर कैप्टन अमरिंदर और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी नोकझोंक
राजस्थान के नागौर में भी गिरी सरकारी स्कूल की छत, कोई हताहत नहीं
'राहुल गांधी सच्चाई बता रहे हैं', अजय कुमार लल्लू ने बयान का किया समर्थन
2025 में कब है नाग पंचमी? जानिए तिथि से लेकर पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त
IND vs ENG: 669 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबानों के पास है इतने रनों की बढ़त
नौसेना और कोस्ट गार्ड की बढ़ेगी ताकत, मिलेगा C‑295 विमानों का जखिरा, ये है इनकी खूबी
भारत और ब्रिटेन के बीच हुए एफटीए का उद्योग जगत और अर्थशास्त्रियों ने किया स्वागत
आज का दिन भातीय सिनेमा के लिए माना जाता है मनहूस, इस दिन दिग्गज एक्टर के साथ हुआ था खतरनाक हादसा

आज मिट्टी में मिल जाएगा मुख्तार अंसारी, दोपहर 2 बजे परिवार को सौंपा जाएगा शव

Mukhtar Ansari death report: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का आज अंतिम संस्कार होगा. इसे लेकर प्रशासन द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा मुस्तैद है.

Mukhtar Ansari death report: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का आज अंतिम संस्कार होगा. इसे लेकर प्रशासन द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा मुस्तैद है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
mukhtar

mukhtar( Photo Credit : social media)

Mukhtar Ansari Death News: जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम अस्पताल में भर्ती होने के बाद कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. वह 63 साल का था. उत्तर प्रदेश के मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से अधिक मामले लंबित थे और वह बांदा जिला जेल में बंद था. हालिया अपडेट के मुताबिक, मुख्तार अंसारी का आज अंतिम संस्कार होना है. दोपहर 2 बजे शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं. ड्राइवर का कहना है कि, गाज़ीपुर पहुंचने में लगभग 7 घंटे लगेंगे.

Advertisment

मुख्तार का शव ले जाने के लिए प्रशासन रूट तय कर चुका है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ काफिले का नेतृत्व किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार की मौत की खबर के फौरन बाद प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में जवानों को तैनात कर दिया गया. आज शुक्रवार, जुम्मे का दिन होने के कारण सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. 

गौरतलब है कि, आज मुख्तार के अंतिम संस्कार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद समेत कई शहरों में सभी दुकानें और बाजार बंद कर दिए गए हैं. 

मुख्तार अंसारी की क्राइम कुंडली

63 वर्षीय मुख्तार अंसारी मऊ सदर से पांच बार विधायक रहा. वह 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे था. उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे. मुख्तार अंसारी को सितंबर 2022 से अब तक आठ मामलों में उत्तर प्रदेश की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद था. उसका नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 66 गैंगस्टरों की सूची में था.

जहर वाली थ्योरी

मालूम हो कि, मुख्तार की मौत पर उसके बेटे उमर अंसारी ने पिता को धीमा जहर देने का दावा किया है. वहीं मुख्तार का भाई अफजल अंसारी भी लंबे समय से ये आरोप लगा रहा था.

Source : News Nation Bureau

Mukhtar Ansari News Mukhtar Ansari Death mafia mukhtar ansari Mukhtar Ansari Last Rituals mukhtar ansari funeral
      
Advertisment