मिट्टी का टीला ढहने से बच्ची सहित 3 की मौत

तीनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकालने के लिए अर्थ मूवर्स का इस्तेमाल किया और उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

तीनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकालने के लिए अर्थ मूवर्स का इस्तेमाल किया और उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bulandshahr

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मिट्टी की खुदाई कर रही दो महिला और एक बच्ची की मिट्टी ढहने से मौत हो गई. यह दुर्घटना धलना गांव में शनिवार को घटी. मृतकों में मीनाक्षी (25), कविता (18) और दीपांशी (12) शामिल हैं. ये सभी गांव के ही निवासी हैं. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisment

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा भेजी गई एक बचाव टीम ने तीनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकालने के लिए अर्थ मूवर्स का इस्तेमाल किया और उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

up-police up-chief-minister-yogi-adityanath Bulandshahr मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर mud mound मिट्टी ढही
      
Advertisment