यूपी: दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत

यूपी के बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई.

यूपी के बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई.

author-image
nitu pandey
New Update
Accident

यूपी: दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

यूपी के बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल सवार कैसरगंज निवासी नरसिंह (55) अपने दो पुत्रों मगन और शिवम को साथ लेकर जा रहा था.

Advertisment

रास्ते में बहराइच-लखनऊ मार्ग पर गोलवा घाट के निकट नरसिंह ने एक रोडवेज बस से आगे निकलने की कोशिश की तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल नरसिंह और उसके दोनों बेटों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नरसिंह और उसके एक बेटे को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

इसे भी पढ़ें:नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 15 को होगा नए CM के नाम का ऐलान

तक कैसरगंज थाना क्षेत्र के महेरी गांव के निवासी थे. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराया है. पूरे गांव में मातम का माहौल है. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. 

Source :

Road Accident Uttar Pradesh father killed in road accident
Advertisment