UP में डीजीपी ने बिना हेलमेट वालों का कटवाया चालान

नए यातायात कानून को लेकर देश भर में कोहराम मचा हुआ है. इसलिए नहीं कि कानून खराब है, वल्कि इसलिए कि इस नए कानून में जुर्माने की रकम भारी-भरकम है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP में डीजीपी ने बिना हेलमेट वालों का कटवाया चालान

डीजीपी ओपी सिंह।

नए यातायात कानून को लेकर देश भर में कोहराम मचा हुआ है. इसलिए नहीं कि कानून खराब है, वल्कि इसलिए कि इस नए कानून में जुर्माने की रकम भारी-भरकम है. इसके बाद भी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बाज नहीं आ रहे. ऐसे ही एक दोपहिया चालक द्वारा सड़क पर यातायात कानून की धज्जियां उड़ाना उसे महंगा पड़ा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कल्याण सिंह ने अपनाया अब तेवर रूख, 'राम मंदिर पर कौन साथ कौन खिलाफ...पार्टियां अपनी स्थिति साफ करें'

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह रोज की तरह सोमवार सुबह घर से दफ्तर जा रहे थे. रास्ते में गोमती बंधा के पास उन्हें सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी एक लड़की मिल गई. घायल लड़की को उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें- सावधान! अब चप्पल या सैंडल पहनकर गाड़ी चलाने पर भी लगेगा फाइन, दूसरी बार नियम तोड़ने पर जाना होगा जेल

वहां से डीजीपी की कार थोड़ी दूर आगे बढ़ी ही थी कि उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक दिखाई दे गए, और किसी ने भी सिर पर हेलमेट नहीं लगाया हुआ था.

डीजीपी ने मोटरसाइकिल रुकवा ली. उन्होंने संबंधित अधिकारी को बुलाकर मौके पर ही उनका चालान कटवा दिया. पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल चला रहे चालक का नाम सलाउद्दीन था. सलाउद्दीन उजरियांव थाना गोमती नगर लखनऊ का ही रहने वाला था.

Source : आईएएनएस

latest-news uttar-pradesh-news hindi news OP Singh
      
Advertisment