11 दिन की बेटी को मां ने रख दिया आग में, पड़ोसी पहुंचे तो देखा...

मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने अपनी 11 दिन की बेटी को जलती हुई अंगीठी पर रख दिया. अंगीठी की आग से बच्ची ने जब रोना शुरु किया तो पड़ोसी हरकत में आ गए.

मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने अपनी 11 दिन की बेटी को जलती हुई अंगीठी पर रख दिया. अंगीठी की आग से बच्ची ने जब रोना शुरु किया तो पड़ोसी हरकत में आ गए.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
11 दिन की बेटी को मां ने रख दिया आग में, पड़ोसी पहुंचे तो देखा...

प्रतीकात्मक फोटो

मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने अपनी 11 दिन की बेटी को जलती हुई अंगीठी पर रख दिया. अंगीठी की आग से बच्ची ने जब रोना शुरु किया तो पड़ोसी हरकत में आ गए. बच्ची की रोने की आवाज सुन कर पहुंचे और बच्ची को बचाया.

Advertisment

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देते हुए बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना बरौला की है. शिकोहाबाद निवासी रामप्रेम ऑटो चालक है और बरौला में अपने परिवार के साथ रहता है. 12 जुलाई को रामप्रेम की पत्नी रत्नेश ने बेटी को जन्म दिया.

यह भी पढ़ें- अपने समर्थकों के साथ बीजेपी नेता ने नेशनल हाइवे पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

बच्ची पैदा होने के बाद रत्नेश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. मंगलवार को रामप्रेम काम पर और उसका 7 साल का बेटा स्कूल चला गया. जिसके बाद बच्ची और मां घर में अकेले थीं. रत्नेश के घर से धुआं निकल रहा था और लगातार बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी.

आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो रत्नेश अंगीठी के पास खड़ी होकर रो रही थी. अंगीठी पर रखे उपले को ऊपर बच्ची थी. हालांकि लोगों ने तुरंत नवजात को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. एसपी सिटी विनीता जायसवाल के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के अनुपूरक बजट में अल्पसंख्यकों के लिए 150 करोड़ की योजनाएं

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक प्रसव के बाद रत्नेश की हालत खराब हो गई थी. वह अजीब हरकतें करने लगी थी और आग-आग चिल्लाती थी.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news child Fire Mother baraula
      
Advertisment