logo-image

दिल्ली जमात में शामिल होने वाले 800 से ज्यादा लोग UP में क्वारंटीन, पासपोर्ट जब्त, होगी सख्त कार्रवाई

प्रमुख सचिव चिकित्सा अमित मोहन ने सभी डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए हैं. प्रमुख सचिव ने टोल फ्री नंबर 18001805145 जारी किया है. कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए.

Updated on: 02 Apr 2020, 05:08 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि 1 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोग तत्काल संपर्क करें. प्रमुख सचिव चिकित्सा अमित मोहन ने सभी डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए हैं. प्रमुख सचिव ने टोल फ्री नंबर 18001805145 जारी किया है. कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो लोग टूरिस्ट वीजा के तहत आए हैं और नियमों का उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. दिल्ली की जमात में 1172 लोग UP के शामिल हुए. जिनकी पहचान कर ली गई है. 800 से ज्यादा क्वारंटीन कर लिए गए हैं. जिसमें 287 विदेशी हैं, सभी के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं. सभी विदेशी भी क्वारंटीन किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- नीता अंबानी ने जमातियों को लेकर सरकार से की अपील, कहा-समय देकर सरेंडर करें वर्ना...

287 विदेशी भी चिन्हित

287 विदेशी भी चिन्हित हुए हैं, जो जमात में शामिल हुए थे. 286 को कोरेन्टीन किया गया है. 211 का पासपोर्ट जब्त किया गया है. हापुड़ में 50 लोग क्वारंटीन सेंटर छोड़ कर चले गए हैं. जो गए हैं उनके खिलाफ FIR होगी और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. साथ ही अवनीश अवस्थी ने कहा कि फेक खबर चलाने पर बड़े से बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. UP में 1172 लोग जो जमात में शामिल हुए थे, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. 800 से ज्यादा कोरेन्टीन किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार अयोध्या में राम नवमी पर पसरा सन्नाटा, हर साल लगा रहता था भक्तों का तांता

211 लोगों के पासपोर्ट जब्त

जमात में शामिल हुए जो लोग टूरिस्ट वीजा पर आए थे और धर्म के प्रचार में लगे थे उनके खिलाफ FIR भी दर्ज् हुई है. तब्लीगी जमात के 211 लोगों के पासपोर्ट जब्त हुए हैं. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मास्क की अहमियत बताई और ओल्ड एज होम को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं. कल से आज तक सिर्फ 8 पॉजिटिव केस आए हैं. हॉस्पिटल को 3 कैटेगरी में डिवाइड किया है, L1, L2, L 3. L1 हॉस्पिटल काम करने लगे हैं.

बाहर राज्यों में फंसे UP के लोग मदद मांग सकते हैं

UP में अभी कोरोना के 121 टोटल पॉजिटिव केस हैं. तबलीगी जमात के लोग जो UP में थे, उनकी रिपोर्ट रात तक आएगी. 9454441036 ये व्हाट्सएप नम्बर है, बाहर राज्यों में फंसे UP के लोग मदद मांग सकते हैं. 1139 करोड़ की राशि सभी जिलों को covid19 के लिए जारी कर दिया गया है. कॉमन किचेन के लिए सभी जिलों को 115 करोड़ जारी किए गए हैं. मेडिकल डिपार्टमेंट के लिए 100 करोड़ जारी किया गया है. 41 लाख से ज्यादा कार्ड होल्डर्स को राशन बांटा जा चुका है.

17.23 लाख उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

सरकार ने औद्योगिक एवं वाणिज्यिक बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत. अप्रैल माह की बिलिंग वास्तविक खपत के आधार पर की जाएगी . 17.23 लाख उपभोक्ता होंगे लाभान्वित. Online रिटेल कम्पनियों के माध्यम से भी ग्रोसरी आइटम की डिलीवरी होगी. 2500 कम्युनिटी किचेन शुरू किए जाएंगे. बहुत जल्दी नोएडा में भी वेंटिलेटर का निर्माण शुरू किया जाएगा. 277 तेल मिल और 114 दाल मिल और 200 से ज्यादा आटा मिल भी शुरू कर दी गई हैं.