Uttar Pradesh: औरैया में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत की पुष्टि

शनिवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम और एक ऑटो के बीच आमने-सामने की भयंकर भिड़ंत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uttar Pradesh: औरैया में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा हो गया. शनिवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम और एक ऑटो के बीच आमने-सामने की भयंकर भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में जानलेवा हमले में बीजेपी पार्षद और भतीजा घायल, हमलावरों ने गाड़ी पर फेंके थे बम

यह भीषण हादसा औरैया के सहायल क्षेत्र थाना के सहार कस्बे के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि ऑटो में शिक्षक सवार थे, जो स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में सहार कस्बे के पास अन्धे मोड़ पर एक तेज रफ्तार डीसीएम से ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में एक मुसलमान को रामायण पढ़ना पड़ा भारी, उसके ही समुदाय के लोगों ने किया ये बर्ताव

इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह वीडियो देखें- 

accident news UP News Uttar Pradesh Crime news Auraiya
      
Advertisment