जांबाज युवती ने मजनू को सिखाया सबक....सड़क पर गिरा कर पीटा वायरल वीडियो

मुरादाबाद में एक युवक ने सरेआम युवती के साथ की बदसलूकी. लड़की आरोपी युवक को जमकर पीटा

author-image
Mohit Saxena
New Update
jharkhand crime

crime

मुरादाबाद में एक युवक द्वारा सड़क पर एक युवती को सरेआम फब्तियां कसना और छेड़छाड़ करना उस समय भारी पड़ गया जब युवती ने इस मजनू को गिरेबान से पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. हंगामा होने पर सड़क पर लोगों का हुजूम लग गया, लेकिन मजाल है जो युवती ने मजनू को छोड़ा हो. भीड़ में मौजूद लोग उसे छुड़ाने के प्रयास करते रहे लेकिन झांसी की रानी बनी इस युवती ने आरोपी युवक को सड़क पर गिरा दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: हरियाणा और जम्मू चुनाव मे योगी का जलवा, 20 प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार, 14 विजयी

युवती के साथ छेड़छाड़ की गई

इसके बाद उसे पीटना शुरू कर दिया.जैसे ही युवती की पकड़ कुछ ढीली पड़ी, तो आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ. मगर युवती भी कहा मानने वाली थी. सड़क पर खड़े एक बाइक सवार के साथ बैठ आरोपी युवक के पीछे हो ली. दिनदहाड़े हुई इस घटना का वीडियो भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने बना कर वायरल कर दिया है. एसपी देहात कुवर आकाश सिंह ने बताया कि घटना थाना कांठ कस्बे की है. जिसने भी वीडियो देखा है, युवती युवक की पिटाई कर रही है. युवक द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा

इस मामले में युवती ने युवक की जमकर पिटाई की. उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उसकी जमकर प्रशंसा हो रही है. लोगों का कहना है कि लड़कियों को इस तरह निडरता दिखानी जरूरी है. सामाज को सुरक्षित बनाने के लिए लड़कियों को निडरता दिखानी होगी ताकि किसी को इस तरह का काम करने की हिमाकत न हो. 

uttarpradeshnews Moradabad uttarpradesh Crime
      
Advertisment