यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड मुद्दा गर्माया, रिजवी के निशाने पर रजा, कहा- मंदिर निर्माण को पहुंचा रहे हैं नुकसान

रिजवी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में मोहसीन रजा बाधा पहुंचा रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड मुद्दा गर्माया, रिजवी के निशाने पर रजा, कहा- मंदिर निर्माण को पहुंचा रहे हैं नुकसान

वसीम रिजवी ने कहा, मंत्री मोहसिन रजा राम मंदिर निर्माण में बाधा

उत्तर प्रदेश सरकार के सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड को मिलाकर एक 'यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड' बनाए जाने की योजना के ऐलान के बाद शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने यूपी सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रज़ा पर निशाना साधा है।

Advertisment

वसीम रिजवी ने यूपी सरकार की इस योजना का विरोध करते हुए मंत्री मोहसिन रज़ा को आड़े हाथो लिया है। मोहसिन रज़ा को वसीम रिजवी ने कम पढ़ा-लिखा बताते हुए कहा है कि वो राम मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाना चाहते हैं।

बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड अदालत में राम मंदिर निर्माण के लिए पैरवी कर रहा है।

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है, ' मोहसिन रज़ा कट्टरपंथी मौलानाओं के संपर्क में है जो लोग राम मंदिर निर्माण के विरोधी है और मंदिर की मुहिम को नुकसान पहुंचा रहे हैं।' 

शिया समुदाय के लोग अयोध्या में राम की प्रतिमा को चढ़ाएंगे चांदी के तीर

उन्होंने कहा है, 'कम पढ़े लिखे होने और वैधानिक मामलों की जानकारी नहीं होने की वजह से मोहसिन पहले भी सरकार की फजीहत कोर्ट में भी करा चुके हैं।' वसीम रिजवी ने कहा कि यूपी सरकार के मंत्री का बयान जानकारी के अभाव में दिया गया बयान है।

मीडिया से बातचीत के दौरान रिजवी ने बताया कि शिया वक्फ बोर्ड द्वारा अयोध्या स्थित राम मंदिर को लेकर हाईकोर्ट में मंदिर के पक्ष में जो हलफनामा दाखिल किया गया है, उससे कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम संस्थाएं व धर्मगुरु घबराए हुए हैं।

रिजवी ने कहा, 'ये सभी बाबरी मस्जिद के पैरोकार हैं। इसी तरह के कुछ धर्मगुरुओं के संपर्क में वक्फ मंत्री मोहसीन रजा भी हैं।'

इससे पहले रविवार को ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने ऐलान किया था कि सरकार सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड को मिलाकर एक 'यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड' बनाए जाने की योजना बना रही है।

वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने कहा था कि सरकार की इस योजना का मकसद पैसों की 'बर्बादी' को रोकना है। उन्होंने कहा कि सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और सरकार इन्हें जल्द ही भंग कर देगी।

मंत्री ने कहा कि 'यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड' का जब गठन किया जाएगा, उसमें शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के प्रतिनिधि होंगे औऱ इसका चेयरमैन भी दोनों समुदायों में से चुना जाएगा।

फोटो में देखें: 'बिल्ला' से लेकर 'बाहुबली' तक हिट फिल्मों में छाये प्रभास, बॉलीवुड क्वीन संग भी कर चुके है रोमांस

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

HIGHLIGHTS

  • 'यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड' बनाने का मुद्दा गरमाया 
  • शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने साधा मोहसिन रज़ा पर निशाना 
  • कहा मंत्री राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने का कर रहे हैं काम 

Source : News Nation Bureau

Mohsin Raza Shia Waqf Board Sunni waqf board Yogi Government sunni waqf
      
Advertisment