Advertisment

मुसलमानों को योगी सरकार के मंत्री ने दी भगवा पहनने की सलाह, बताया अल्लाह की देन

योगी सरकार में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने मुसलमानों को भगवा वस्त्र पहनने की सलाह दी है.

Advertisment
author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मुसलमानों को योगी सरकार के मंत्री ने दी भगवा पहनने की सलाह, बताया अल्लाह की देन

मोहसिन रजा (फाइल फोटो)

Advertisment

योगी सरकार में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने मुसलमानों को भगवा वस्त्र पहनने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भगवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन नहीं है, बल्कि अल्लाह की देन है. मोहसिन रजा ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि भगवा प्रकाश का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अगर मदरसों के मौलाना और छात्र भगवा वस्त्र धारण करने लगें तो उनकी जिंदगी में उजाला आ जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र अल्लाह की देन है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने 300 कर्मचारियों के तबादले रद्द किए, जानें क्या है वजह

मोहसिन रजा ने कहा, 'खुदा की कसम मैं चाहता हूं कि मौलाना लोग जाएं और अच्छे-अच्छे, बड़े-बड़े अपने आलिमों से मिलें और उनसे कहें कि भगवा जो है, वह प्रकाश का प्रतीक है. अगर वह भगवे में चले जाएं तो मुझे लगता है कि उनकी जिंदगी में उजाला आ जाएगा.' मंत्री रजा ने कहा, 'मुस्लिमों में एक संप्रदाय है चिश्तिया. चिश्तिया संप्रदाय के लोग दरगाह आदि पर होते हैं. अनेक धर्मगुरु भी भगवा पहनते हैं. इसी कारण मुस्लिमों को भगवा पहनने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां एक महीने से नहीं आए रामपुर

Advertisment

मंत्री से सवाल यह था कि आपके विरोधी कहते हैं कि सरकार मदरसों का भगवाकरण करना चाहती है. रजा ने कहा, 'यह तो कुदरत की देन है. अल्लाह की देन है भगवा. योगी आदित्यनाथ जी की देन नहीं है. योगी आदित्यनाथ जी ने इसको धारण किया है. तभी तो आज पूरे उत्तर प्रदेश में उजाला है योगी जी की वजह से.' इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर मदरसों में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की मदरसा बोर्ड की एडवाइजरी का जोरदार समर्थन किया है.

यह वीडियो देखें- 

Uttar Pradesh Mohsin Raza Cm Yogi Adithyanath
Advertisment
Advertisment