Advertisment

जब योगी आदित्यनाथ को अचानक अमित शाह ने कहा- कल CM बनना है

योग महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की घोषणा से एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कल सीएम बनना है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जब योगी आदित्यनाथ को अचानक अमित शाह ने कहा- कल CM बनना है

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम समय तक तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। कभी गृहमंत्री राजनाथ सिंह तो कभी रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम आ रहा था। लेकिन योग आदित्यनाथ को एक दिन पहले पता चल गया था की उन्हें उत्तर प्रदेश की कमान मिलने वाली है।

योग महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की घोषणा से एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कल सीएम बनना है।

योगी ने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अचानक कहा कि कल सीएम बनना है। उस वक्त मेरे पास केवल एक जोड़ी कपड़े थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। अगर मना करता हूं तो लोग कहेंगे कि पलायन कर गए।'

उन्होंने कहा, 'यूपी के भ्रष्टाचार से, क्राइम से, कुशासन से, चुनौतियों से डरकर पीछे हट गए तो मैंने सोचा चलो कोई बात नहीं, हम तो वैसे भी योगी हैं। कपड़ों का क्या है।'

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा, नमाज़ और सूर्य नमस्कार की मुद्राएं एक जैसी

आपको बता दें की 18 मार्च को बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की थी और 19 को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

बीजेपी के नवनिर्वाचित 312 विधायकों की बैठक में गोरखपुर से सांसद और गोरक्षनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के लिए चुना गया था।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव में योगी आदित्यानाथ समेत 8 सीएम, मोदी के 13 मंत्री बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath PM modi amit shah BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment