/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/30/78-rahul.jpg)
File photo (Getty Images)
किसान यात्रा लेकर राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां पर आयोजित रोड शो के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में मोदी ने जो भी वादे किए वो सारे तोड़ दिए।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ एक ही काम अच्छी तरह से करना आता है वो है नफरत फैलाना। राहुल गांधी ने संघ पर भी निशाना साधा और कहा कि संघ या मोदी जी जहां जाते हैं एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ाने का काम करते हैं। उन्होंने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी उन्होंने आग लगा दी।
इस दौरान राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था। सरकार बनने के बाद हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। क्या आपको मिला राहुल गांधी ने कालाधन और 15 लाख रुपये देने का भी वादा बीजेपी को याद दिलाया।
Source : News Nation Bureau