उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली से एक दिन पहले बड़ा हादसा हुआ. चार्ज में लगे मोबाइल फटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं, माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. शॉर्ट सर्किट के बाद मोबाइल में धमाका हुआ और घर में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. गंभीर घायल माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक है. घटना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार की रात की है.
Source : News Nation Bureau