UP: जेल में बंद मोबाइल चोरी के आरोपी की तबीयत बिगड़ी, मौत

थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुरादाबाद निवासी कमाल उर्फ कल्लु को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और चोरी के मामले में जेल भेज दिया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
UP: जेल में बंद मोबाइल चोरी के आरोपी की तबीयत बिगड़ी, मौत

प्रतीकात्मक फोटो।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुरादाबाद निवासी कमाल उर्फ कल्लु को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और चोरी के मामले में जेल भेज दिया. लेकिन जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisment

मृतक के परिजनों का कहना है कि कमाल उर्फ कल्लु की तबियत थाने पर ही बिगड़ गई थी. पुलिस ने आनन फानन में चालान कर जेल भेज दिया. अगर पुलिस थाने पर ही किसी डॉक्टर को दिखा देती तो हो सकता था कि कल्लू की जान बच जाती.

जेल अधीक्षक ने बताया कि बन्दी की तबियत ज़्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से ज़िला अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Mobile Thief rampur jail UP Jail dead Rampur News uttar-pradesh-news
      
Advertisment