UP में बच्चा चोरी के शक में तालिबानी सजा, निर्वस्त्र कर युवक को पीटा

इटावा में सोमवार को एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ है. जहां कुछ ग्रामीणों ने बच्चे को अगवा करने के आरोप में एक युवक को निर्वस्त्र करके जमकर पीटा.

इटावा में सोमवार को एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ है. जहां कुछ ग्रामीणों ने बच्चे को अगवा करने के आरोप में एक युवक को निर्वस्त्र करके जमकर पीटा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP में बच्चा चोरी के शक में तालिबानी सजा, निर्वस्त्र कर युवक को पीटा

प्रतीकात्मक फोटो।

इटावा में सोमवार को एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ है. जहां कुछ ग्रामीणों ने बच्चे को अगवा करने के आरोप में एक युवक को निर्वस्त्र करके जमकर पीटा. इस दौरान पिटाइ करने वाले एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दूसरी शादी करने के बाद ससुराल पहुंचा युवक, पहली बीवी को कह दिया 'तलाक-तलाक-तलाक'

इतना ही नहीं भीड़ ने हाथ-पैर बांध दिया और युवक के सारे कपड़े उतार दिए. उसे लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से UP के शिक्षा मित्रों को लगा बड़ा झटका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को निर्वस्त्र करके खेतों में घसीटा जा रहा है. ग्रामीणों ने युवक के साथ जानवरों से भी ज्यादा बुरा व्यवहार किया. बताया जा रहा है कि किशोर ने एक युवक को अगवा करने का प्रयास किया और किशोर के शोर मचाने पर पहुंची भीड़ ने युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दे डाली.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: अनुच्छेद 370 के समर्थन में धरने से पहले संदीप पांडेय नजरबंद 

फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को लोगों ने सूचित किया था लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. जिसके बाद भीड़ ने खुद अपना फैसला सुना दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. इटावा के एसएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • लोगों ने युवक के हाथ पैर बांध कर पिटाई की
  • पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
  • अपहरण के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news mob lynching news ETAWA news
Advertisment