Shivpal Yadav की सिक्योरिटी Z से हुई Y कैटेगिरी, क्या अहमियत हो गई कम?

Shivpal Yadav Security: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ( PSP chief Shivpal Yadav ) की सिक्योरिटी घटा दी गई है. अब तक जेड सिक्योरिटी ( Z Category ) मिल रही थी, लेकिन अब उनकी सिक्योरिटी का स्तर कम कर के वाई श्रेणी ( Y Category ) का कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
SP MLA and PSP chief Shivpal Yadav

SP MLA and PSP chief Shivpal Yadav( Photo Credit : Twitter/ANI)

Shivpal Yadav Security: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ( PSP chief Shivpal Yadav ) की सिक्योरिटी घटा दी गई है. अब तक जेड सिक्योरिटी ( Z Category ) मिल रही थी, लेकिन अब उनकी सिक्योरिटी का स्तर कम कर के वाई श्रेणी ( Y Category ) का कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग ने इस बात की जानकारी दी. शिवपाल सिंह यादव ( chief Shivpal Yadav ) मौजूदा समय में जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो पूर्व कैबिनेट मंत्री भी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग ने इस बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है. 

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटी
  • जेड श्रेणी की जगह वाई हुई सुरक्षा की श्रेणी
  • पीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं शिवपाल यादव

Source : News Nation Bureau

शिवपाल यादव Shivpal Yadav Z security मैनपुरी
      
Advertisment