logo-image

Shivpal Yadav की सिक्योरिटी Z से हुई Y कैटेगिरी, क्या अहमियत हो गई कम?

Shivpal Yadav Security: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ( PSP chief Shivpal Yadav ) की सिक्योरिटी घटा दी गई है. अब तक जेड सिक्योरिटी ( Z Category ) मिल रही थी, लेकिन अब उनकी सिक्योरिटी का स्तर कम कर के वाई श्रेणी ( Y Category ) का कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग...

Updated on: 28 Nov 2022, 03:26 PM

highlights

  • शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटी
  • जेड श्रेणी की जगह वाई हुई सुरक्षा की श्रेणी
  • पीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं शिवपाल यादव

नई दिल्ली:

Shivpal Yadav Security: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ( PSP chief Shivpal Yadav ) की सिक्योरिटी घटा दी गई है. अब तक जेड सिक्योरिटी ( Z Category ) मिल रही थी, लेकिन अब उनकी सिक्योरिटी का स्तर कम कर के वाई श्रेणी ( Y Category ) का कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग ने इस बात की जानकारी दी. शिवपाल सिंह यादव ( chief Shivpal Yadav ) मौजूदा समय में जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो पूर्व कैबिनेट मंत्री भी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग ने इस बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है.