पिता को याद करके भावुक हुईं MLA अदिति, लिखा 'मिस यू पापा, लव यू पापा'

रायबरेली (Raebareli) सदर से कांग्रेस की विधायक आदिति सिंह गुरुवार को पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

रायबरेली (Raebareli) सदर से कांग्रेस की विधायक आदिति सिंह गुरुवार को पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
पिता को याद करके भावुक हुईं MLA अदिति, लिखा 'मिस यू पापा, लव यू पापा'

आदिति सिंह।( Photo Credit : फाइल फोटो)

रायबरेली (Raebareli) सदर से कांग्रेस की विधायक आदिति सिंह गुरुवार को पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी की तैयारियों के बीच आदिति सिंह ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया. उनका यह ट्वीट आज खूब वायरल हो रहा है.

Advertisment

आदिति सिंह ने ट्वीट किया कि एक पिता का सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है, पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, आज इस खुशी के मौके पर आप नही हैं, आपकी बहुत याद आ रही है. I love you Papa. I miss you Papa. इस ट्वीट के साथ आदिति सिंह ने पिछले साल दिसंबर में पिता अखिलेश सिंह की मौजूदगी में हुई सगाई की फोटो भी अपलोड किया.

आपको बता दें कि पिछले दिनों रायबरेली से कई बार विधायक रहे अखिलेश सिंह का निधन हो गया था. अखिलेश कई सालों से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. आदिति की शआदी उन्होंने ही कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ तय की थी. आदिति की शादी गुरुवार को दिल्ली में हो रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

uttar-pradesh-news Aditi Singh Rae Bareli MLA Aditi Singh
      
Advertisment