Mission Shakti : अखिलेश यादव बोले, जमीनी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे पीएम मोदी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Mission Shakti : अखिलेश यादव बोले, जमीनी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे पीएम मोदी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने अपने लिए फ्री में टीवी पर एक घंटे का समय ले लिया और जमीनी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की. उन्होंने बेरोजगारी, ग्रामीण इलाकों की दिक्कतें और महिला सुरक्षा का हवाला भी दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Space World में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, स्‍वदेश निर्मित A-SAT ने मार गिराई दुश्‍मन की LEO

इसी के साथ अखिलेश यादव ने डीआरडीओ और इसरो को मिशन शक्ति की सफलता के लिए बधाई भी दी. उन्होंने भारत की दोनों शीर्ष संस्थाओं को देश को और सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद दिया. देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज भारत दुनिया की चौथी बड़ी स्पेश शक्ति बन गया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो मिसाइल DRDO ने ईजाद की है, उसके लिए उन्हें बधाई. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि हमें तो लगा कि ना जाने TV पर क्या बात आयेगी, लेकिन चुनाव के वक्त भी TV पर धोखा दिया जा रहा है.

वहीं, अखिलेश यादव ने बाद में कहा कि BJPने देश के लोगों को सिर्फ झूठे वादे देने का काम किया है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने यहां तक कहा कि समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान पर सरकार जुल्म ढा रही है. बता दें कि सरकार ने आज़म खान का बंदूक का लाइसेंस खारिज कर दिया है. इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आज़म खान का लाइसेंस कैंसिल किया है तो मुख्यमंत्री पर भी कई मुकदमे हैं, उनका भी शस्त्र कैंसिल होना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Mission Shakti Akhilesh Yadev Anti Satellite Weapons India Anti Satellite Weapons
      
Advertisment