उन्नाव में लापता किशोरी का शव खेत में मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार को एक किशोरी लापता हो गई. मंगलवार को उसका शव गांव से कुछ दूर एक सरसों के खेत में मिला है. शव मिलने के बाद परिजनों ने रेप कर हत्या की आशंका जताई है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार को एक किशोरी लापता हो गई. मंगलवार को उसका शव गांव से कुछ दूर एक सरसों के खेत में मिला है. शव मिलने के बाद परिजनों ने रेप कर हत्या की आशंका जताई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Death

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो।)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार को एक किशोरी लापता हो गई. मंगलवार को उसका शव गांव से कुछ दूर एक सरसों के खेत में मिला है. शव मिलने के बाद परिजनों ने रेप कर हत्या की आशंका जताई है.

Advertisment

किशोरी सोमवार शाम रामलीला देखने के लिए निकली थी. जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने मैरावां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और गांव के ही एक वर्ग विशेष के युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

फॉरेंसिक टीम इस मामले में जांच कर रही है. इसके साथ ही सर्विलांस की टीम को भी इसमें लगाया गया है. किशोरी के शव का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. माना जा रहा है कि इसके बाद से जल्द ही हत्या का खुलासा हो सकता है.

परिजनों ने लगाया आरोप

किशोरी के परिजनों ने मंगलवार को 3 बजे मैरावा थाने में तहरीर दी. परिजनों ने गांव के ही लाला नाम के एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया. मैरावां पुलिस ने दुष्कर्म पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. देर शाम किशोरी का शव गांव से कुछ दूरी पर सरसों के खात में पड़ा मिला. बेटी का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस विभाग में भी अफरा-तफरी मच गई.

क्या बोले एसपी

इस घटना पर एसपी विक्रान्तवीर ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की सघन जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Crime news latest-news Unnao
Advertisment