/newsnation/media/media_files/2024/10/19/sD7Za6iLI4KEX60xcKLA.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवक को युवती का अपहरण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह ने जानकारी दी कि 25 अगस्त को कोतवाली देहात थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया कि उसकी बेटी को एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इस दौरान उसने युवती को धमकाया और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.
कई धाराओं में केस दर्ज
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 (अपहरण) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 5(1) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह गंभीर अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी की पहचान और ठिकाना
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी का नाम साजिद अली है, जो भटौली गांव (थाना कोतवाली देहात क्षेत्र) का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी आमघाट नहर पुल के पास छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश दी और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई और फिर कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी के इस कृत्य में कोई अन्य लोग भी शामिल थे.
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत सूचना दें. साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय और सुरक्षा दी जाएगी.