/newsnation/media/media_files/iK8HvZBfhHlxhjWAyl4P.jpg)
accident (X)
UP Accident: मिर्जापुर जिले में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर कार हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी. इससे कार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं ट्रक को खड़ा करके सड़क को पार करने में चालक और खलासी भी चपेट में आ गए. इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
जानकारी मिली है कि कार प्रयागराज की है. वहीं ट्रक बाहर की बताई जा रही है. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मिर्जापुर के कुछवां की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. उसकी शिनाख्त कराने में जुटी है.
हादसा कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम के करीब हुआ
ये भीषण सड़क हादसा शुक्रवार सुबह के वक्त करीब 7:30 बजे कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम के करीब हुआ. शुरुआती जांच में हादसे की वजह कोहरा हो सकता है. वहीं नींद लगना भी बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी. कम विजिबिलीटी की वजह से ड्राइवर सड़क पर खड़े दो लोगों को नहीं देख पाया. दोनों लोगों को कार रौंदते हुए सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी. फिलहाल पुलिस केस की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha New Rules: राज्यसभा में सांसदों को जारी किए नए निर्देश, भाषण के अंत में इन शब्दों को न करें इस्तेमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us