केंद्रीय मंत्री बोले, JNU और जामिया में दे दो पश्चिमी UP को 10 प्रतिशत आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मेरठ में आयोजित एक रैली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने जेएनयू और जामिया में देश विरोधी नारे लगाने वालों का इलाज करने की बात कही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री बोले, JNU और जामिया में दे दो पश्चिमी UP को 10 प्रतिशत आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे

संजीव बायलान( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मेरठ में आयोजित एक रैली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने जेएनयू और जामिया में देश विरोधी नारे लगाने वालों का इलाज करने की बात कही है.

Advertisment

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मेरठ आयोजित रैली में कहा कि मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू और जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं, इनका इलाज एक ही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का वहां 10 प्रतिशत आरक्षण करा दो, सबका इलाज कर देंगे. किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिर देश के खिलाफ कोई नारा नहीं लगा पाएगा.

पिछले दो दिन से बीजेपी के मंत्री जामिया और जेएनयू को लेकर हमलावर हैं. अपनी रैलियों में इन दोनों विश्वविद्यालयों को जिक्र जरूर किया जा रहा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जेएनयू को बंद करने की वकालत कर चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के सांसद भी लगातार इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों पर हमलावर हैं. हाल ही में जेएनयू की घटना के विरोध में मुंबई में निकाली गई रैली में फ्री कश्मीर के भी पोस्टर दिखाई दिए थे. इस पर भी जमकर राजनीति की हई थी. 

Source : News Nation Bureau

Jamia JNU Sanjeev Balyan Bjp caa
      
Advertisment