योगी सरकार में मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Dr. GS Dharmesh

मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री संक्रमण के शिकार हो गए हैं. आगरा छावनी के विधायक और प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ़ जी.एस. धर्मेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद बताया कि उन्हें हल्का सा बुखार था. अपना कोविड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वह आगरा के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री के बेटे MLA पंकज सिंह कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

यूपी सरकार के अभी तक करीब एक दर्जन से ज्यादा मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ़ धर्मेश के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण व होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

वहीं, रक्षा मंत्री के बेट नोएडा से विधायक पंकज सिंह की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी. साथ ही कहा, कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Yogi Adityanath corona-virus कोरोनावायरस योगी सरकार UP Minister Dr. GS Dharmesh डॉ. जीएस धर्मेश
      
Advertisment