/newsnation/media/media_files/2025/02/05/alFzEn1iWaWkY0n4hlbG.png)
Milkipur By Election
Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 10 कैंडिडेट मैदान में उतरे हैं. इनकी किस्मत का फैसला मिल्कीपुर के 3.70 लाख वोट करेंगे. भले ही मिल्कीपुर में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन असल मुकाबला तो सत्तारूढ़ भाजपा और सपा के बीच में ही है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि मायवती यानी बीएसपी का वोटर किस ओर मुड़ेगा, क्योंकि ये जीत में निर्णायक पहलू हो सकता है.
आठ फरवरी को आएंगे नतीजे
इस बार चार हजार नए वोटर रजिस्टर्ड हुए हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. इसके लिए 255 मतदान बूथ बनाए गए हैं. नतीजे आठ फरवरी को आने हैं.
Ayodhya, Uttar Pradesh: Voting underway for Milkipur Assembly By-Election. Visuals from Composite School, Inayat Nagar. Early voters queue at Booth Number 246 as polling begins amid tight security pic.twitter.com/BnxYxXNdBx
— IANS (@ians_india) February 5, 2025
इस पार्टी ने इन्हें दिया टिकट
मिल्कीपुर से भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सपा ने अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है. अजीत फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. इसके अलावा, चंद्रशेखर आजाद वाली आजाद समाज पार्टी ने सपा के बागी संतोष कुमार ऊर्फ सूरज चौधरी को टिकट दिया है. मैदान में पांच निर्दलीय कैंडिडेट भी हैं.
1.77 लाख महिला मतदाता
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3.70 लाख मतदाता है, जिसमें से 4811 नए युवा वोटर हैं. 3.70 लाख में से 1.92 लाख पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 1.77 लाख महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में सात थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.
दिल्ली चुनाव के बारे में भी पढ़ें- Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, राहुल गांधी, हरदीप सिंह पुरी, बांसुरी स्वराज ने डाला वोट
‘सुरक्षा पूरी तरह से मुस्तैद’- SSP
अयोध्या एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल तैनात हैं. सुरक्षाबल मंगलवार को पोलिंग पार्टी के साथ मतदेय स्थल पर पहुंच गए हैं. बाकी जवान अपने-अपने क्षेत्र में तैनात हैं. एसएसपी ने अपील की है कि मतदाता और निवासी चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की भी शिकायत तत्काल कर सकते हैं. किसी को भी भ्रामक सूचनाओं पर जोर नहीं देना है. उन्होंने जनता से अपील की वे घर से बाहर निकलें और शत-प्रतिशत मतदान करके अपने मतदान का प्रयोग करें.
#WATCH | Ayodhya, UP: On Milkipur bye-elections, Ayodhya Range IG Praveen Kumar says, "The polling is underway peacefully at all the polling stations. Magistrate and police officials are on patrol... Paramilitary forces are deployed at critical polling stations... Strict action… pic.twitter.com/l72bADiixp
— ANI (@ANI) February 5, 2025