/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/19/milk-chiller-plant-gas-leak-28.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्लांट से गैस लीक होने की खबर सामने आई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के मिल्क चिलर प्लांट में गैस रिसाव हुआ है. गैस लीकेज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के कारण मशीन ऑपरेटर प्लांट में फंस गया है. घटना का संज्ञान लेते ही एसपी समेत पूरा फोर्स चिलर प्लांट पर पहुंच गया. एंबुलेंस गाड़ियां भी बुला ली गई हैं. प्रशासन गैस लीकेज को रोकने में लगी हुई है. बता दें कि ये घटना आगरा के निबोहर थाना क्षेत्र का है.
एक कर्मचारी की हुई मौत
इस घटना को लेकर फतेहाबाद आगरा एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि गोबिंद डायरी है जिसमें ओमिनो गैस लीक हुई है. अत्यधिक गैस लीक होने से मशीन संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि स्थिति काफी सामान्य हो गई है. फिलहाल वहां किसी अन्य व्यक्ति के फंसे होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, घटना को लेकर जांच किया जा रहा है कि आखिर कैसे गैस लीक हुई है.
Source : News Nation Bureau