‘कांवड़ यात्रा’ पर संग्राम: सपा ने ‘नेम प्लेट’ पर उठाए सवाल, भाजपा बोली- प्रदेश को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं
बाबा बर्फानी के भक्तों को शिवराज सिंह ने दीं शुभकामनाएं, बोले 'अमरनाथ यात्रा सनातन संस्कृति का प्रतीक'
भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि जून में 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची
'सिला' के लिए एक्शन सीन की ट्रेनिंग ले रहे हर्षवर्धन राणे, आइस बाथ से मिटाई थकान
Breaking News LIVE: अरविंद केजरीवाल बोले- बिहार में चुनाव लड़ेगी AAP, कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन
बढ़ती उम्र में बेहद कारगर है 'अर्ध मत्स्येन्द्रासन'
Bageshwar Dham Accident: बागेश्वरधाम में एक व्यक्ति की मौत, टीन शेड गिरने से मची अफरा-तफरी
बिहार में वोटर लिस्ट से मतदाताओं को हटाने की साजिश, बीएलओ को गांवों में घुसने नहीं देंगे: पप्पू यादव
दिल्ली में डबल मर्डर से दहशत, मां-बेटे की घर में घुसकर हत्या

आज से शुरू हो रही है मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस, इन 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन

हर दिन मेट्रो (Metro) से सफर करने वाले यात्रियों को ये खबर खुशी दे सकती हैं. आज यानि सोमवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने आज (सोमवार से) सुपरफास्ट सर्विस शुरू कर दी है.

हर दिन मेट्रो (Metro) से सफर करने वाले यात्रियों को ये खबर खुशी दे सकती हैं. आज यानि सोमवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने आज (सोमवार से) सुपरफास्ट सर्विस शुरू कर दी है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
आज से शुरू हो रही है मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस,

आज से शुरू हो रही है मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस,( Photo Credit : फाइल फोटो)

हर दिन मेट्रो (Metro) से सफर करने वाले यात्रियों को ये खबर खुशी दे सकती हैं. आज यानि सोमवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने सुपरफास्ट सर्विस (Superfast Metro Service) शुरू कर दी है. इस सर्विस का फायदा उन लोगों को अधिक मिलेगा, जिनका अधिक समय मेट्रो यात्रा में खर्च होता है. मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को समय से ले जाएगी और वापस ले आएगी. ये सुपरफास्ट मेट्रो (Superfast Metro) 21 स्टेशनों से होकर गुजरेगी. यात्रियों का समय बचे इसलिए 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी. ये वो स्टेशन है, जहां परऑफिस टाइम के दौरान कम लोग चढ़ते-उतरते हैं.

Advertisment

और पढ़ें: मंत्री रहते हुए मुख्य नदियों पर पावर प्रोजेक्ट्स के खिलाफ थी उमा भारती

एनएमआरसी (NMRC) के अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा मेट्रो सुपरफास्ट सेवा (Noida Metro Srvice) सुबह 8 बजे शुरू होगी और यह 11 बजे तक चलेगी. शाम के वक्त 5 बजे से रात 8 बजे तक चलाई जाएगी. सुपरफास्ट सेवा की ट्रेन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह और शाम को एक खास वक्त पर चलाई जाएगी. ये ट्रेनें एक्वा लाइन के कुल 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

इन 10 मेट्रो स्टेशन (Metro Station) की लिस्ट में सेक्टर 50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 और 148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. वहीं अगर कोई यात्री इन 10 में से किसी मेट्रो स्टेशन की यात्रा करना चाहता है तो उसे सामान्य मेट्रो से सफर करना होगा.

10 स्टेशनों पर मेट्रो का स्टॉपेज खत्म कर नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर का समय करीब 9 मिनट तक कम हो जाएगा. वर्तमान समय में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो डिपो तक आने जाने में औसत समय 45 मिनट 43 सेकेंड का लगता है जो घटकर 36 मिनट 9 सेकेंड हो जाएगा. इसी तरह से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से परी चौक जाने में 37 मिनट का समय लगता है जो अब 28 मिनट 30 सेकेंड हो जाएगा.

बता दें कि मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) हफ्ते में 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह और शाम तय समय पर चलेगी. मेट्रो एक्वा लाइन के कुल 21 स्टेशन में से 10 पर नहीं रुकेगी. वहीं मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस और सामान्य मेट्रो में किराए में कोई बदलाव नहीं है. फिलहाल नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Source : News Nation Bureau

Noida Metro NMRC नोएडा मेट्रो Metro Express Service Metro Superfast Service मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस एनएमआरसी
      
Advertisment