आस्था की सैकड़ों कहानियों को समेटे देवघर तक चल रही मेला स्पेशल ट्रेन

सावन के इस पावन महीने में बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो हर रोज गोरखपुर से चलकर दूसरे दिन देवघर पहुंचती है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
train

mela special train( Photo Credit : फाइल फोटो)

सावन के इस पावन महीने में बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो हर रोज गोरखपुर से चलकर दूसरे दिन देवघर पहुंचती है. 12 अगस्त तक चलने वाली यह ट्रेन गोरखपुर से देवरिया, छपरा, बेगूसराय होते हुए बाबा के दरबार के लिए जाती है. हर रोज इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए गोरखपुर-बस्ती मंडल के अलावा नेपाल से हजारों श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. कांवरियों का जत्था बोल बम के नारों के साथ जब स्टेशन पर पहुंच रहा है तो पूरा माहौल शिवमय हो जा रहा है.

Advertisment

हालांकि, इस स्पेशल ट्रेन में रेलवे ने कांवरियों को सारी सुविधाएं देने की कोशिश तो की हैं लेकिन लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा यहां पर आ रही है कि सारी व्यवस्थाएं कम पर जा रही हैं. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले शिवभक्तों की अलग-अलग कहानियां बाबा से जुड़ी हैं और भगवान शिव की आस्था इनको हर साल बाबा के दरबार तक खींच लेती है. कई ऐसे लोग हैं जो मुंबई या दूसरे शहरों से सावन में अपने घर आते हैं और फिर यहां से अपने परिवारवालों के साथ बाबा के धाम देवघर के लिए इस ट्रेन से रवाना होते हैं.

किसी को शिवकृपा से शिक्षा मिली है तो कोई अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए भगवान के सामने खुद को अर्पित करता है. हर रोज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों आस्था की कहानियों को लिए शिवभक्त पहुच रहे हैं और यहां से पूरे सावन चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन में एक दूसरे से साझा कर रहे हैं. यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए रेलवे पुलिस भी लगातार गस्त कर रही है और इस ट्रेन के साथ सुरक्षा दस्ता भी चल रहा है.

इस ट्रेन में जीआरपी के जवान सादे वर्दी और कांवरियों की ड्रेस में भी स्टेशन से लेकर ट्रेन के अंदर मौजूद रहते हैं और सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों के मददगार भी साबित होते हैं. यात्रियों को ट्रेन के रुकने और चलने के साथ-साथ किसी भी समस्या में किससे मिलें, इसके बारे में इनके द्वारा जानकारी भी दी जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी गोरखपुर से रात में 8 बजे यह मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो अगले दिन 12.40 बजे देवघर पहुंच रही है.

इस ट्रेन में केवल साधारण दूसरी श्रेणी के कोच लगे हैं जो वाया बांका, मुंगेर और बरौनी स्टेशन से होकर चलते हुए रास्ते में 25 स्टेशनों पर रुकती है. इसके अलावा यही बाबा धाम स्पेशल देवघर से भोले के भक्तों को लेकर रात 7.45 बजे रवाना होती है. यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया और चौरीचौरा के रास्ते गोरखपुर पहुंचती है. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले हर एक भोले के भक्त के पास भगवान शिव की कृपा की अलग अलग कहानियां हैं.

ट्रेन में बहुत सुविधाएं मिलें या ना मिलें, इनको इसका भी गम नहीं... यह सभी तो यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द भोलेनाथ के दरबार में पहुच जाएं और अपनी कांवर में लाए आस्था के जल को उनपर अर्पित कर सकें. स्टील से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि 2 साल कोरोना की वजह से वह लोग चाहकर भी भोले के दरबार में भी हाजिरी नहीं लगा पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण वह अपने परिवार के साथ इस ट्रेन के जरिए देवघर जा रहे हैं, जहां वह भगवान शिव को जल चढ़ाएंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि रेलवे ने यह ट्रेन चलाकर उनकी यात्रा को काफी सुगम कर दिया है. 

Source : Deepak Shrivastava

IRCT Deoghar special train Train mela special train Special Train
      
Advertisment