Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड मामले में इतने पन्नों की चार्जशीट दाखिल, परिवार बोला- ‘चाहिए फांसी की सजा’

Meerut Murder Case: बता दें कि यह दिल दहला देने वाली वारदात 3 मार्च 2025 को हुई थी, जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरव की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Meerut Murder Case: बता दें कि यह दिल दहला देने वाली वारदात 3 मार्च 2025 को हुई थी, जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरव की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए चर्चित सौरव हत्याकांड में पुलिस ने 54 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस मामले में सौरव की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य आरोपी बनाया गया है. मेरठ पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट करीब 1000 पन्नों की है, जिसमें मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड, एफएसएल रिपोर्ट और अन्य डिजिटल सबूत शामिल हैं. पुलिस ने इसमें 50 से अधिक गवाह बनाए हैं.

Advertisment

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, चार्जशीट में तमाम तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि केस की प्रभावी पैरवी की जाएगी ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.

इस बीच न्यूज नेशन की टीम ने सौरव के परिवार से बात की. सौरव की मां रेनू देवी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा चाहिए. उनका कहना है कि अगर कोर्ट में केस लंबा चला तो वे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक भी लड़ाई लड़ेंगे. सौरव के भाई राहुल ने भी यही मांग दोहराई और कहा कि वह इस केस में अंत तक डटे रहेंगे.

वहीं, मुस्कान के परिवार से जब बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि अगर कोर्ट बुलाएगा, तो वे गवाही देने जाएंगे और चाहते हैं कि आरोपियों को सजा मिले.

saurabh murder case Saurabh Muskan Meerut Saurabh murder case crime meerut news meerut news in hindi meerut news Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment