logo-image

मेरठ: डॉक्टर्स की पार्टी में एम्बुलेंस से लाई गई शराब की बोतलें, मेडिकल कॉलेज में नाची रशियन डांसर

यूपी के मेरठ में राज्य सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में अलुम्नाई मीट के दौरान रशियन डांसरों के नाच पर डॉक्टरों ने जमकर ठुमके लगाए।

Updated on: 26 Dec 2017, 03:54 PM

नई दिल्ली:

यूपी के मेरठ में राज्य सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में अलुम्नाई मीट के दौरान रशियन डांसरों के नाच पर डॉक्टरों ने जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं यहां मरीजों को अस्पतालों तक लाने वाली एम्बुलेंस का इस्तेमाल शराब की बोतलें ढोने में हुआ।

मीडिया में इस घटना के सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विभागीय जांच के आदेश दिए है।

प्रधानाचार्य विनय अग्रवाल ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनकी जानकारी के बिना मेडिकल कॉलेज में रशियन डांसर्स को बुलाकर नचाया गया हैं।

यह भी पढ़ें: नोएडा में पेड़ से लटके मिले दो युवतियों के शव, मौके पर पहुंची पुलिस

दरअसल कॉलेज में पुराने छात्र असोसिएशन द्वारा सिल्वर जुबली फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें 1992 बैच के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों को गढ़ रोड स्थित कॉलेज परिसर में बुलाया गया।

मामले के संज्ञान में आने के बाद चीफ मेडिकल ऑफिसर राजकुमार ने कहा कि यह जो भी हुआ है पूर्णतः गलत है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरों के अनुसार, शराब को परिसर के अंदर परोसा गया। इसके बाद दोपहर में रशियन डांसर्स का डांस हुआ।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर नूर मोहम्मद ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी