New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/10/403290872-UPPoliceSupremeCourt-6-11-5-71.jpg)
मेरठ के परतापुर का मामला
मेरठ के परतापुर पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि गेजा गांव का निवासी 30 वर्षीय अमित चौधरी किसान है. घर में उसकी मां सरोज और पिता रहते हैं, जबकि छोटा भाई ललित चौधरी दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है. अमित का करीब ढाई वर्ष पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था. पुलिस ने बताया कि आज सुबह घर से भैंसा बुग्गी लेकर अमित खेत गया था. वहां पहले से घात लगाए खड़े दो हमलावरों ने अमित पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे वह वहीं गिर पड़ा. इस बीच हमलावर बाइक से भाग गए.
Advertisment
यह भी पढ़ें- बिहार में फिर दिखे बेखौफ अपराधी : मॉर्निंग वॉक पर निकले BJP नेता की गोली मारकर हत्या
दिनदहाड़े हत्या के बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई. कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक (अपराध) सतपाल अंतिल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.
Source : PTI