उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बर्थडे का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लड़कों को सड़क किनारे बर्थडे मनाते दिख रहे है. वीडियों में दिख रहा है कि फुटपाथ पर केक रखा और उसको पिस्टल से निशाना बनाकर काटा. इस दौरान कई फायर किए गए. गुंडागर्दी से भरे इस बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, 20 सेकेंड की ये वीडियो टिकटॉक और ट्विटर पर वायरल हो रही है. टिकटॉक पर प्रोफाइल एड्रेस की खोजबीन की गई तो पता चला कि यह युवक मेरठ का रहने वाला है. वायरल वीडियो में पांच-छह युवक एक चौड़ी सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने केक को सड़क के फुटपाथ पर रखा है. एक युवक के हाथ में पिस्टल है.
यह भी पढ़ें- सगी बुआ ने 4 साल के भांजे के साथ पार की हैवानियत की हदें, ननद को भी नहीं छोड़ा और फिर
इस पिस्टल से उसने केक पर रखी मोमबत्तियो पर दो बार निशाना लगाया. पहली बार निशाना चूक गया, लेकिन दूसरा निशाना सटीक बैठा और मोमबत्तियां बुझ गईं और केक कट गया. वायरल वीडियो को देखकर यह स्थान मेरठ का जागृति विहार एक्सटेंशन जैसा लग रहा है. कुछ लोगों ने ट्विटर पर यह वीडियो डाली तो पुलिस हरकत में आ गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Source : News Nation Bureau