दीपावली से पहले योगी ने मीट-मुर्गे की दुकानें खोलने पर लगाई रोक

दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. यूपी सरकार के अनुसार दीपावली के मौके पर सड़क के किनारे मुर्गा-मीट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.

दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. यूपी सरकार के अनुसार दीपावली के मौके पर सड़क के किनारे मुर्गा-मीट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Cabinet Meeting : नोएडा में 2682 करोड़ की मेट्रो परियोजना को मंजूरी

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. यूपी सरकार के अनुसार दीपावली के मौके पर सड़क के किनारे मुर्गा-मीट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके अलावा त्योहार के दिन जुखा खेलने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. योगी सरकार ने लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी एक्शन लेने को कहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना लखनऊ, प्रदूषण पहुंचा दिल्ली के बराबर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के डीएम, कमिश्नर, IG और DIG के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इसी दौरान योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि 1990 से लेकर 2018 के बीच आतंकी घटनाओं में जुड़े रहने वालों के सोशल मीडिया को चेक करें.

ये हैं आदेश

  • सड़क किनारे मुर्गाबकरा कटने की दुकान और मीट की दुकानों पर रोक रहेगी. अगर सड़क के किनारे कोई भी दुकान दिखी तो DM/SP के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • दीपावली के दिन जुआ खेलने वालों पर रासुका लगाए जाएगा.
  • पुलिस वालों के हाथ में मोबाइल नहीं बल्कि डंडा होना चाहिए. अगर मोबाइल हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • अफसरों को आदेश दिया गया है कि प्रमुख संगठनों, धर्म गुरुओं और नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा का ध्यान रखा जाए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
Advertisment