बसपा सुप्रीमो मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर हुए प्रदर्शन में मारे गए लोगों के लिए यूपी सरकार को सुझाव दिया है. मायावती ने ट्वीट किया कि 'CAA/NRC विरोधी हिंसा में सर्वाधिक यूपी में मारे गए लोगों की सही जाँच-पड़ताल करके व इनमें जो लोग निर्दोष हैं उनकी मदद के लिए सरकार आगे आए तो यह बेहतर होगा.'
आपको बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक दिन पहले ट्वीट करके कहा था कि जहां भी प्रदर्शन के दौरान लोग मारे गए हैं वहां बसपा के नेता पीड़ित परिवार से मिलेंगे. मायावती ने लिखा था, 'यूपी बीएसपी अध्यक्ष श्री मुनकाद अली को अधिकृत किया है कि प्रदेश भर में CAA व NRC के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान जहाँ भी लोग मारे गए हैं वे हर जगह जाकर पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलें व उन्हें सांत्वना दें कि इस दुःख की घड़ी में पार्टी उनके साथ है.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'लेकिन इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें. कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनैतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं.'
Source : News Nation Bureau