उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में हुई बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है. देशभर से आए प्रतिनिधियों ने मायावती को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना. इस बैठक का मुख्य एजेंडा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन था, जिसके लिए इससे संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने पूरा किया और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मायावती को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया.
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, अभियान चलाकर निकाला जाएगा बाहर
बसपा का फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मायावती ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया. साथ ही उन्होंने देशभर में पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भरोसा दिलाया कि देश में खासकर दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए मानवतावादी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए वो हर प्रकार की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. मायावती ने कहा कि पार्टी और मूवमेंट के हित में न तो वो कभी रुकने वाली हैं और न ही कभी झुकने वाली हैं.
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव नए कलेवर के साथ समाजवादी पार्टी को विस्तार देने की तैयारी में
वहीं बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया गया. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई है. बहुजन समाज पार्टी अकेले सभी 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी. इसके लिए सभी 13 में से 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं.
यह वीडियो देखेंः