बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस पर निशाना साधते के साथ मायावती ने सीएम योगी को नसीहत भी दे डाली. मायावती ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि 'राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत अति चिन्ताजनक. लेकिन इसको लेकर कांग्रेस व इनकी सरकार कतई भी संवेदनशील नजर नहीं आती है. ऐसे में अच्छा होता कि इस मामले में, लोकतान्त्रिक संस्थायें आगे आकर, अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभातीं.'
यह भी पढ़ें- खंभे पर चढ़ा नशेड़ी, पुलिस ने शराब का लालच देकर नीचे उतारा, देखें VIDEO
इसके बाद उन्होंने दो साल पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए योगी सरकार को नसीहत दे डाली. उन्होंने लिखा 'हालाँकि यहाँ पूर्व में यू.पी. के गोरखपुर में हुई काफी बच्चों की दर्दनाक मौत से सबक सीखकर अब यू.पी. सरकार को भी अपने अस्पतालों की देखरेख हेतु काफी सतर्क रहना चाहिये. वरना फिर इनकी भी फजीहत राजस्थान की तरह ही होने में देर नहीं लगेगी.'
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ ट्विटर पर झूठ फैला रहे थे इमरान खान, UP पुलिस ने कर दी बड़ी वाली बेइज्जती
इससे पहले मायावती ने ट्वीट करके कहा था कि 'राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत का, कोटा में लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय है'.
'धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी अशोभनीय'
पाकिस्तान में गुरुद्वारा पर हुई पत्थरबाजी पर भी मायावती ने अपनी टिप्पणी की. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि 'पाकिस्तान स्थित गुरुनानक देव जी के जन्मस्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर शुक्रवार को उग्र भीड़ द्वारा किया गया हमला अति-निन्दनीय. अपना देश स्वाभाविक तौर पर इससे चिन्तित है. इस मामले में केन्द्र सरकार को जरूर दखल देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय व अशोभनीय घटना न हो.'
Source : News Nation Bureau