logo-image

बसपा विधायक प्रत्याशी पर हुआ हमला, मायावती ने ट्वीट कर कही यह बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बदरपुर से बसपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा के साथ हिंसा का मामला सामने आया है. शर्मा ने अज्ञात लोगों पर इस हमले का आरोप लगाया है.

Updated on: 06 Feb 2020, 03:16 PM

लखनऊ:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बदरपुर से बसपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा के साथ हिंसा का मामला सामने आया है. शर्मा ने अज्ञात लोगों पर इस हमले का आरोप लगाया है. उन्हें काफी चोट भी आई है. शर्मा पर हुए कमले में कांच के कुछ टुकड़ों से घायल हो गए.

इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर इस मामले की निंदा की है 'दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में बी.एस.पी. के बदरपुर से प्रत्याशी श्री नारायण दत्त शर्मा पर कल रात में किया गया जानलेवा हमला अति निन्दनीय व अति शर्मनाक है.'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मांग करते हुए कहा 'मुख्य चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन को इसका तुरन्त गम्भीरता से संज्ञान लेना चाहिये. तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिये। बी.एस.पी. की यह मांग है.'

बसपा सुप्रीमो ने एक ट्वीट करते हुए कहा 'साथ ही इस क्षेत्र के बी.एस.पी. के लोगों से अपील है कि वे इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने यहां पार्टी के उम्मीदवार को जिताने हेतु, अपनी पूरी ताकत झोंक दे.'

घर से लौटते वक्त हुआ हमला

बसपा प्रत्याशी ने बताया कि बुधवार की रात उन पर तब हमला हुआ जब वह एक चुनावी बैठक से वापस लौट रहे थे. पीड़ित ने बताया कि कई वाहनों से आए दर्जनभर लोगों ने उन पर हमला किया. इस हमले में उनके सिर में चोट आई है. वहीं बसपा प्रत्याशी ने विरोधियों पर हमले का आरोप लगाया है.