उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रविवार को मेरठ सहारनपुर मंडल में एक बड़ी और अहम जनसभा को संबोधित करेंगी।
मेरठ-सहारनपुर मंडल में दिल्ली रोड स्थित कॉस मॉस मैदान में मायावती की ये रैली होगी जिसमें लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है। मायवती तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे लखनऊ से चार्टर प्लेन से सहारनपुर के सरसावा एयर बेस पहुंचेंगी जहां से वो हेलीकॉप्टर से सीधे जनसभा स्थल जाएंगी। मायावती की रैली को सफल बनाने के लिए बीएसपी कार्यकर्ता दिन रात एक किए हुए हैं।
मायावती सहारनपुर में करीब 1 घंटे 15 मिनट तक लोगों को संबोधित करेंगी। गौरतलब है कि अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक जितने भी ओपिनियन पोल हुए हैं उसमें मायावती की पार्टी बीएसपी चुनाव में जीत की सबसे प्रबल दावेदार बन कर उभरी है।
Source : News Nation Bureau