मायावती मंगलवार को करेंगी सहारनपुर का दौरा, हिंसा पीड़ित दलितों से मिलेंगी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस पर भी आरोप लगे हैं कि वह कार्रवाई को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। इसी के विरोध में इलाके के कई दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़ने का दावा किया था।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस पर भी आरोप लगे हैं कि वह कार्रवाई को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। इसी के विरोध में इलाके के कई दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़ने का दावा किया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मायावती मंगलवार को करेंगी सहारनपुर का दौरा, हिंसा पीड़ित दलितों से मिलेंगी

मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती मंगलवार को सहारनपुर का दौरा करेंगी। हाल के दिनों में हुए जातिगत संघर्ष के बाद से सहारनपुर सुर्खियों में बना हुआ है।

Advertisment

मायावती अपने सहारनपुर दौरे के दौरान शब्बीरपुर गांव जाकर इस हिंसा के शिकार हुए पीड़ितों से भी मिलेंगी। दरअसल, 5 मई को शब्बीरपुर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा के दौरान दलित और राजपुत समुदाय के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद हिंसा में शब्बीरपुर में दलितों के कई घरों को आग लगा दी गई थी।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस पर भी आरोप लगे हैं कि वह कार्रवाई को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। इसी के विरोध में इलाके के कई दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़ने का दावा किया था।

साथ ही रविवार को इस मामले में दलितों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में जातीय संघर्ष, दलित परिवारों ने इस्लाम अपनाने की दी धमकी

Source : News Nation Bureau

mayawati BSP Saharanpur
Advertisment