/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/22/80-mayawati.jpg)
मायावती (फाइल फोटो)
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती मंगलवार को सहारनपुर का दौरा करेंगी। हाल के दिनों में हुए जातिगत संघर्ष के बाद से सहारनपुर सुर्खियों में बना हुआ है।
मायावती अपने सहारनपुर दौरे के दौरान शब्बीरपुर गांव जाकर इस हिंसा के शिकार हुए पीड़ितों से भी मिलेंगी। दरअसल, 5 मई को शब्बीरपुर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा के दौरान दलित और राजपुत समुदाय के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद हिंसा में शब्बीरपुर में दलितों के कई घरों को आग लगा दी गई थी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस पर भी आरोप लगे हैं कि वह कार्रवाई को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। इसी के विरोध में इलाके के कई दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़ने का दावा किया था।
साथ ही रविवार को इस मामले में दलितों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में जातीय संघर्ष, दलित परिवारों ने इस्लाम अपनाने की दी धमकी
Source : News Nation Bureau