logo-image

मायावती का चंद्रशेखर रावण पर निशाना, कहा- 'दलितों को बांटने की कर रहा साजिश'

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर विरोधी पार्टियों के साथ मिलकर बीएसपी के वोटों को बांटने का आरोप लगाया है.

Updated on: 22 Dec 2019, 10:31 AM

लखनऊ:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर विरोधी पार्टियों के साथ मिलकर बीएसपी के वोटों को बांटने का आरोप लगाया है. मायावती ने ट्वीट करके बीएसपी से जुड़े लोगों को सावधान रहने को कहा. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन में चंद्रशेखर की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. रविवार को उन्होंने तीन ट्वीट किए.

पहले ट्वीट किया कि 'दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बी.एस.पी. के मज़बूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहाँ पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।'

दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि 'जैसे यह यू.पी. का रहने वाला है, लेकिन CAA/NRC पर यह यू.पी. की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है क्योंकि यहाँ जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है।'

तीसरे ट्वीट में मायावती ने बीएसपी के लोगों को सावधान रहने को कहा उन्होंने कहा 'अतः पार्टी के लोगों से अपील है कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें। वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले?'