मजदूरों पर बोलीं मायावती कहा, श्रमिकों को स्थाई रोजगार दिलाना सरकार की असली परीक्षा

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमों ने एक के बाद एक लगातार ट्वीट करके राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
BSP Supremo Mayawati

Mayawati( Photo Credit : New State)

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी मजदूरों के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया. मायावती ने कहा कि बीएसपी की इस मांग की सरकार अनदेखी कर रही है, आमजनता अपनी इस अभूतपूर्व दुर्दशा व बदहाली के लिए सरकारों की उपेक्षा व तिरस्कार को आगे शायद ही भुला पाए. उन्हें जीने के लिए न्याय चाहिए.

Advertisment

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमों ने एक के बाद एक लगातार ट्वीट करके राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में पिछले 66 दिन से लॉकडाउन के कारण हर प्रकार की उपेक्षा/तिरस्कार से पीड़ित जैसे-तैसे घर लौटने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों के लिए अन्ततः मा. कोर्ट को कहना पड़ा कि रेल/बस से उन्हें फ्री घर भेजने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है. बीएसपी की इस मांग की सरकार अनदेखी करती रही है.

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव बने रहेंगे MLA, सपा ने विधानसभा सदस्यता के खिलाफ अर्जी वापस ली

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि किन्तु खासकर यूपी व बिहार में घर वापसी कर रहे इन बेसहारा लाखों प्रवासी श्रमिकों की रोजी-रोटी की मूलभूत समस्या का समाधान करना केन्द्र व राज्य सरकारों का अब पहला कर्तव्य बनता है. इन्हें इनके घर के आसपास स्थाई रोजगार उपलब्ध कराना ही सरकार की नीयत, नीति व निष्ठा की असली परीक्षा है.

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि वास्तव में केन्द्र ने देर से ही सही 20 लाख करोड़ रु का जो आर्थिक पैकेज घोषित किया है उसके भी जनहित में उचित उपयोग की परीक्षा अब यहाँ होनी है. आमजनता अपनी इस अभूतपूर्व दुर्दशा व बदहाली के लिए सरकारों की उपेक्षा व तिरस्कार को आगे शायद ही भुला पाए. उन्हें जीने के लिए न्याय चाहिए.

Source : News Nation Bureau

BSP Modi mayawati UP SC yogi
      
Advertisment